Police Officer Retires : पुलिस विभाग के उपनिरीक्षक बालकिशन सोनी हुए सेवानिवृत्त!
एसपी अमित कुमार ने सोनी के कार्यकाल की सराहना करते हुए दी विदाई!
Ratlam : पुलिस महकमे के कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षक बाल किशन सोनी द्वारा सेवानिवृत्ति की आयु पूर्ण करने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में विदाई सामारोह का आयोजन हुआ।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा, रक्षित निरीक्षक मोहन भर्रावत द्वारा शासकीय सेवक बालकिशन सोनी की सेवा की सराहना करते हुए उनके भावी जीवन की शुभकामनाएं दी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा परिवार की जानकारी लेते हुए अच्छे स्वास्थ्य एवं आगामी जीवन की शुभकामना भी दी गई। विदाई समारोह कार्यक्रम का संचालन मुख्य लिपिक श्रीमती अर्चना आमेरिया ने किया।
विदाई समारोह अवसर पर रक्षित निरीक्षक मोहन भर्रावत, मुख्य लिपिक श्रीमती अर्चना आमेरिया, सुबेदार मोनिका ठाकुर, पुलिस अधीक्षक कार्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।