UPSC CSE 2023 : यूपी के 27 में से 6 को होम स्टेट, टॉपर आदित्य श्रीवास्तव को यूपी कैडर मिला!

23 आईएएस अभ्यर्थियों के साथ राजस्थान दूसरे स्थान पर रहा, MP को 7 नए IAS मिले!

112

UPSC CSE 2023 : यूपी के 27 में से 6 को होम स्टेट, टॉपर आदित्य श्रीवास्तव को यूपी कैडर मिला!

New Delhi : इस साल भी आईएएस अफसर देने के मामले में राजस्थान को पछाड़ते हुए यूपी सिरमौर बना है। 23 आईएएस अभ्यर्थियों के साथ राजस्थान दूसरे स्थान पर रहा। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में आईएएस के लिए चयनित 180 अभ्यर्थियों में सबसे अधिक 27 आईएएस अभ्यर्थी यूपी के रहने वाले हैं। 2023 के टॉपर आदित्य श्रीवास्तव को उनका गृह राज्य उत्तर प्रदेश मिला है।

23 आईएएस अभ्यर्थियों के साथ राजस्थान दूसरे स्थान पर रहा। हालांकि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 से तुलना करें तो यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 में उत्तर प्रदेश से 6 कम अफसर आईएएस बने हैं। यूपीएससी परीक्षा 2022 में यूपी से आईएएस सेवा के लिए 33 अभ्यर्थी चयनित हुए थे जबकि इस बार 27 ही हैं। राजस्थान का प्रदर्शन सुधरा है। यहां के 2022 परीक्षा में 22 आईएएस अफसर थे, जबकि 2023 में 23 हैं।

 

सबसे ज्यादा आईएएस इन राज्यों से

– उत्तर प्रदेश के 27 अभ्यर्थी आईएएस अफसर बनने में सफल रहे। जबकि इसे 17 नए मिले।

– राजस्थान से 23 अभ्यर्थी आईएएस अफसर बनने में सफल रहे। जबकि इसे 13 नए मिले।

– बिहार से 11 अभ्यर्थी आईएएस अफसर बनने में सफल रहे। जबकि इसे 11 नए मिले।

– मध्य प्रदेश से 7 अभ्यर्थी आईएएस अफसर बनने में सफल रहे। जबकि इसे 9 नए मिले।

– महाराष्ट्र से 18 अभ्यर्थी आईएएस अफसर बनने में सफल रहे। जबकि इसे 8 नए मिले।

– दिल्ली से 19 अभ्यर्थी आईएएस अफसर बनने में सफल रहे।

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 के टॉपर आदित्य श्रीवास्तव को होम कैडर उत्तर प्रदेश मिला है। सेकेंड टॉपर अनिमेष प्रधान को भी अपना गृह राज्य ओडिशा कैडर ही मिला है। थर्ड टॉपर तेलंगाना की दोनुरु अनन्या रेड्डी को महाराष्ट्र कैडर मिला है।

 

यूपी के रहने वाले ये 27 अभ्यर्थी बने आईएएस अफसर

– आदित्य श्रीवास्तव (1) जनरल

– नौशीन (9) जनरल

– ऐश्वर्यम प्रजापति (10) जनरल

– अनिकेत शांडिल्य (12) जनरल

– मेधा आनंद (13) जनरल

– आकाश वर्मा (20) जनरल

– रूपल राणा (26) जनरल

– अनिमेष वर्मा (38) एससी (जीएम)

– अंशुल हिंदल (48) एससी (जीएम)

– सुरभि श्रीवास्तव (56) जनरल

– वैभव आनंद शर्मा (58) जनरल

– शोहम टेबरीवाल (77) जनरल

– अर्पित कुमार (136) ओबीसी

– रमेश चंद्र वर्मा (150) ओबीसी

– शिवांश सिंह (164) ओबीसी

– मृणाल कुमार (197) एससी

– तृप्ति कलहंस (199) जनरल

– आनंद शर्मा (236) जनरल

– विपिन दुबे (238) जनरल

– पवन कुमार (239) जनरल

– फरहीन जाहिद (241) जनरल

– शिवांश अस्थाना (260) जनरल

– अदिति सिंहल्या (330) ओबीसी

– विवेक यादव (361) ओबीसी

– अनुष्का कर्णवाल(435) ओबीसी

– स्नेहिल कुंवर सिंह (534) एससी

– दीपिका गौतम (550) एससी

 

यूपी के इन अभ्यर्थियों को मिला होम कैडर

– आदित्य श्रीवास्तव (1) जनरल

– नौशीन (9) जनरल

– अनिमेष वर्मा (38) एस.सी.(जीएम)

– अंशुल हिंदल (48) एससी (जीएम)

– अर्पित कुमार (136) ओबीसी

– रमेश चंद्र वर्मा (150) ओबीसी

 

यूपी को मिले ये नए आईएएस

– आदित्य श्रीवास्तव (1) जनरल

– नौशीन (9) जनरल

– शौर्य अरोड़ा (14) जनरल

– कुणाल रस्तोगी (15) जनरल

– अयान जालान (16) जनरल

– शिवम कुमार (19) ओबीसी (जीएम)

– अनिमेष वर्मा (38) एससी (जीएम)

– अंशुल हिंदल (48) एससी (जीएम)

– शुभांशु कटियार (70) ओबीसी (जीएम)

– विनोद कुमार मीना (135) एसटी

– अर्पित कुमार (136) ओबीसी

– रिदम आनंद (142) एससी

– रमेश चंद्र वर्मा (150) ओबीसी

– जी अक्षय दीपक (196) ओबीसी

– तेजस के (243) ओबीसी

– मनीषा धारवे (257) एसटी

– आयुष अग्रवाल (341) जनरल

सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट 16 अप्रैल को जारी किया गया था। इसके अनुसार 1143 वैकेंसी के लिए कुल 1016 उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए अनुशंसा की गई थी। शेष पदों के लिए रिजर्व लिस्ट 25 अक्टूबर 2024 को जारी की गई जिसमें 120 और उम्मीदवारों की सिफारिश की गई थी।