Two Officers Suspended : सीवरेज लाइन साफ नहीं होने पर दो अधिकारी निलंबित

सीवरेज चैंबर के ढक्कन खुले पाए गए, आयुक्त ने नदी, नाला सफाई कार्य देखा

583
Two Officers Suspended: Two officers suspended for not cleaning sewerage line

Indore : निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने शहर की सफाई व्यवस्था के साथ ही अहिल्या पलटन, जूना रिसाला, सिकंदराबाद एवं सदर बाजार क्षेत्र के नदी नालों एवं सीवरेज सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। सीवरेज लाइन साफ़ नहीं होने पर झोन-1 के क्षेत्रीय झोनल अधिकारी विनोद अग्रवाल और ड्रेनेज सुपरवाइजर योगेश बिलरवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त संदीप सोनी, सहायक यंत्री सुनील गुप्ता, झोन 1 क्षेत्रीय झोनल अधिकारी विनोद अग्रवाल, जोनल अधिकारी 33 वसंत गोगडे ड्रेनेज सुपरवाइजर योगेश बिलरवाल एवं अन्य उपस्थित थे। निगम आयुक्त ने सुबह 8 बजे से अहिल्या पल्टन नदी नाला सफाई अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अहिल्या पलटन के दोनों और नाले किनारे सीवरेज लाइन डालकर घरेलू सीवरेज कनेक्शन लाइन से जोड़ने के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

इसके बाद आयुक्त द्वारा सिकंदराबाद कॉलोनी, सदर बाजार एवं जूना रिसाला क्षेत्र के नाला सफाई का भी निरीक्षण किया गया तथा सदर बाजार निरीक्षण के दौरान एसएफ की और से आने वाली सीवरेज लाइन को सदर बाजार की लाइन में जोड़ने के भी निर्देश दिए गए। आयुक्त ने अहिल्या पलटन, जूना रिसाला, सिकंदराबाद के निरीक्षण के दौरान नाले किनारे पूर्व से डली सीवरेज लाइन चौक होने के साथ ही सीवरेज चैंबर के ढक्कन खुले पाए जाने पर आयुक्त द्वारा झोन-1 क्षेत्रीय झोनल अधिकारी विनोद अग्रवाल, ड्रेनेज सुपरवाइजर योगेश बिलरवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए गए।

इसके बाद आयुक्त ने जेल रोड क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जेल रोड की गलियों में ओपन नालियों के स्थान पर लाइन डालकर उन्हें ढकने के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जेल रोड स्थित ज्योति एवं अलका सिनेमा रोड के आस पास और होर्डिंग एवं बैनर लगे पाए जाने पर रिमूवल विभाग को अवैध होर्डिंग बैनर हटाने के निर्देश दिए गए।