Police Verified Late-Night Revellers : पुलिस ने रात्रि में बेवजह घूमने वालों को चेक कर कराई परेड, 1 आदतन गुंडे को चाकू के साथ पकड़ा!

489

Police Verified Late-Night Revellers : पुलिस ने रात्रि में बेवजह घूमने वालों को चेक कर कराई परेड, 1 आदतन गुंडे को चाकू के साथ पकड़ा!

Ratlam : एसपी अमित कुमार ने शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने, अपराधों की रोकथाम एवं आमजनों को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से शहर के सभी थाना प्रभारियों को पुलिस टीम के साथ अपने-अपने क्षेत्र में निरीक्षण करने वाले, क्षेत्र में बेवजह घूमने वाले, सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वाले, नशे में वाहन चलाने वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए हैं। निर्देश पर रात्रि में बेवजह घूमने वाले लोगों को रोकने टोकने एवं संदिग्ध लोगों को थाना लाकर चेकिंग करने का अभियान थाना प्रभारियों ने चलाया।

WhatsApp Image 2024 12 01 at 17.19.43 1

तारतम्य में शहर के स्टेशन रोड थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा एवं डीडी नगर रविन्द्र दंडोतिया के नेतृत्व में 2 टीमें बनाकर वज्र वाहन लेकर सड़कों पर बेवजह घूमने वाले संदिग्धों को चेक किया। थाना स्टेशन रोड पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान बेवजह घूमने वाले 28 संदिग्धों की चेकिंग कर रोड परेड करवाई गई। जिन्हें आवश्यक समझाइश देकर छोड़ा गया।

WhatsApp Image 2024 12 01 at 17.19.43 2

इसी तरह थाना डीडी नगर अंतर्गत हाट की चौकी क्षेत्र में चौकी थाना प्रभार डीडी नगर रविन्द्र दंडोतिया एवं चौकी प्रभारी हाट रोड उपनिरीक्षक अनुराग यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 55 संदिग्धों की चेकिंग की जिन्हें थाने लाकर आवश्यक समझाइश दे कर छोड़ा गया। पुलिस चेकिंग के दौरान 8 आदतन गुंडे भी पकड़ में आए। मराठों के वास क्षेत्र में राजा 21 पिता मोहम्मद सलीम घोसी को धारदार चाकू लेकर घूमते हुए पकड़ा। जिसके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया।