इंदौर में चंदन चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार

258

इंदौर में चंदन चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार

इंदौर: इंदौर में पुलिस ने चंदन चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है। इस संबंध में 5 आरोपी गिरफ्तारकिए गए है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना दिनांक 12.09.2024 को चाचा नेहरु चिकित्सालय एमवायएच परिसर इन्दौर से 04 चन्दन के पेड चोरी होने की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 353/2024 धारा 303(2) भा.न्या.सं. का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। थाना प्रभारी संयोगितागंज श्री सतीश कुमार पटेल को माल मुल्जिम की पतासी हेतु कार्य योजना तैयार कर दिशा निर्देश दिए गए जिस पर से थाना प्रभारी पटेल द्वारा थाने की पुलिस टीम बनाकर माल मुल्जिम की पतारसी हेतु टीम को लगाया गया।

विवेचना के दौरान माल मुलाजिम की पतारसी के काफी प्रयास किये गए जिसमें घटनास्थल व आसपास की सीसीटीवी कैमरा फुटेज को देखा गया। जिसमें संदिग्धों के आने-जाने का रूट में तैयार किया गया। साइबर टीम की मदद से घटनास्थल का पीएसटीएन डाटा, आईपीडीआर डाटा एनालाइज पुलिस टीम द्वारा किया गया जिससे विवेचना में आए टेक्निकल साक्ष्य एवं मुखबीर सूचना पर से पुलिस टीम बनाकर संदिग्धों की तलाश एवं माल मुलाजिम की पतारसी हेतु जिला आगर मालवा भेजी गई जहां पर पुलिस टीम द्वारा धरपकड़ कर चार संदिग्ध व्यक्तियों 1. विक्रम पिता केशाजी मालवीय उम्र-50 साल नि. ग्राम तनोडिया जिला आगर मालवा 2. शंकर उर्फ गाडर पिता लालू चौधरी उम्र-48 साल नि. सदर 3. शहजाद पिता अजिज खां उम्र-36 साल नि पिपलोन खुर्द तह. जिला आगर मालवा 4. कमरूद्दीन पिता सुलेमान खां उम्र-48 साल नि. सदर को पकड़ा गया।

पकड़े गए व्यक्तियों से सदर अपराध में हिकमतमली से पूछताछ करते घटना दिनांक को चंदन के पेड़ को उक्त आरोपीगण विक्रम मालवीय एवं गाडरा उर्फ शंकर चौधरी एवं उनके साथी मोहन बागड़ी निवासी पिपलोन खुर्द जिला आगर मालवा के द्वारा मिलकर चोरी करना बताए एवं चोरी की चंदन की लकड़ी को आरोपी शहजाद खान एवं कमरुद्दीन खान को बेचना बताए जिस पर से आरोपीगण शहजाद खान एवं कमरुद्दीन खान से पूछताछ में चंदन की चोरी की लकड़ी खरीदना बताए एवं अधिक दाम में आरोपी युसूफ खान पिता नूर मोहम्मद खान उम्र 65 साल निवासी पिपलोन खुर्द तहसील जिला आगर मालवा को बेचना बताएं। इस पर से पुलिस टीम को आरोपी युसूफ खान की पतारसी हेतु लगाया गया जो कि पुलिस टीम द्वारा आरोपी युसूफ खान को धरपकड़ कर पकड़ा गया जिससे पूछताछ में उसने जुर्म करना स्वीकार किया एवं चंदन की चोरी की लकड़ी को शहजाद खान एवं कमरुद्दीन खान से खरीदना बताया।

प्रकरण में उक्त आरोपीगण से चंदन की लकड़ी को काटने की कटर मशीन एवं अन्य सामग्री को विधिवत जप्त किया गया है।

आरोपीगण को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। प्रकरण में फरार आरोपी मोहन बागड़ी की तलाश जारी है। आरोपीगण से पूछताछ एवं अग्रिम विवेचना जारी है।

उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक श्री सतीश कुमार पटेल, उनि अरविंद खत्री, उनि रमेशचंद्र मोनिया, प्र.आर.1616 महेश चौहान, प्र.आर 944 कालीचरण, प्र.आर 1554 विपिन, आर.3629 रामलखन, प्र.आर 3406 विकास, आर.2578 अमित, आर.3544 लक्ष्मण की सराहनीय भूमिका रही भूमिका रही।