नए DGP कैलाश मकवाना ने कामकाज संभालने के बाद मुख्यमंत्री से की सौजन्य भेंट 

67

नए DGP कैलाश मकवाना ने कामकाज संभालने के बाद मुख्यमंत्री से की सौजन्य भेंट 

 

भोपाल:मध्य प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) कैलाश मकवाना सोमवार को पुलिस मुख्यालय पहुंचें और अपना काम काज संभाला। सुधीर कुमार सक्सेना के रिटायर होने के बाद मध्य प्रदेश के नए डीजीपी कैलाश मकवाना बने हैं।नए DGP कैलाश मकवाना ने कामकाज संभालने के बाद मुख्यमंत्री से सौजन्य भेंट की।

सोमवार की सुबह उन्होंने पुलिस मुख्यालय पहुंच कर अपना काम काज संभाला और अफसरों के साथ बैठक की। इससे पहले शनिवार शाम को सुधीर कुमार सक्सेना ने विदाई परेड के बाद अपना चार्ज सौंप दिया था।

अफसरों के साथ उन्होंने प्रदेश में अपराधों की स्थिति की जानकारी ली, इस दौरान उन्होंने महिला अपराध, सायबर अपराध, सीआईडी, एससीआरबी, डायल 100, शिकायत सहित सभी शाखाकों के प्रमुख अफसरों से बातचीत की। इसके बाद वे पुलिस मुख्यालय के अन्य अफसरों से भी मिलें।