BJP Woman Leader Committed Suicide : BJP की महिला नेता दीपिका पटेल ने सूरत में खुदकुशी की!

377

BJP Woman Leader Committed Suicide : BJP की महिला नेता दीपिका पटेल ने सूरत में खुदकुशी की!

कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, उससे पहले BJP पार्षद चिराग सोलंकी से कई बार बात हुई!

Surat : बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष दीपिका पटेल (34 साल) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूरत के भीमराड इलाके में रविवार देर रात दीपिका का शव उसके कमरे में पंखे ले लटका मिला। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। पुलिस जांच के दौरान पता चला कि दीपिका ने आत्महत्या से पहले एक बीजेपी पार्षद से 10 से 15 बार बात की थी।

WhatsApp Image 2024 12 03 at 20.33.51

जिस समय दीपिका ने अपने बेडरूम में आत्महत्या की, उस समय उनके बच्चे घर के हॉल में थे। जबकि, पति हरेश खेत में काम कर रहे थे। दीपिका के दोस्त और बीजेपी पार्षद चिराग सोलंकी से आखिरी बार बात हुई। वे मौत के बाद उनके घर पहुंचे और बच्चों से दीपिका के बारे में पूछताछ की। इसके बाद सोलंकी ने दीपिका के बेडरूम का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई। फिर बीजेपी पार्षद ने दरवाजा तोड़ दिया। दीपिका को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

दीपिका के दो मोबाइल पुलिस ने जब्त किए

मामले की सूचना मिलने पर पुलिस भी जांच के लिए अस्पताल और दीपिका के घर पहुंची। लेकिन, उसे कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने दीपिका के दो मोबाइल फोन जब्त कर लिए, जिसमें कुछ तस्वीरें मिली, लेकिन चैट को डिलीट कर दिया था. पुलिस ने डिलीट चैट को वापस लाने के लिए उसे फोरेंसिक लैब भेज दिया है। पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

WhatsApp Image 2024 12 03 at 20.34.04

क्या कहती है पुलिस

पुलिस उपायुक्त विजय सिंह गुर्जर ने बताया कि दीपिका पटेल अलथाना में वार्ड नंबर 30 से बीजेपी की महिला मोर्चा की अध्यक्ष थी। उनकी आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया। पुलिस उनके करीबियों से पूछताछ कर रही है। तनाव के कारणों और अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है। साथ ही हत्या के एंगल से भी केस की जांच कर रही है।

परिवार को हत्या की आशंका

दीपिका के एक रिश्तेदार ने कहा कि दीपिका लंबे समय से भाजपा की कार्यकर्ता थीं और समाज सेवा कर रही थीं। उनके परिवार को हमेशा दीपिका की हत्या का डर था। पुलिस ने परिवार के आरोपों के बाद बीजेपी पार्षद चिराग सोलंकी से तीन घंटे पूछताछ की। आशंका व्यक्त की जा रही है कि क्या दीपिका को कोई ब्लैकमेल कर रहा था? जिस कारण से दीपिका ने जान दी।

पार्षद को आखिरी कॉल किया

दीपिका 2 साल पहले बीजेपी के पार्षद चिराग सोलंकी के संपर्क में आई थी। पुलिस ने घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया है। पुलिस सूत्रों से जानकारी सामने आई कि दीपिका ने आखिरी बार सूरत नगर निगम में पार्षद चिराग सोलंकी को आखिरी बार कॉल की थी जिसमें उन्होंने चिराग से कहा था कि मैं आत्महत्या कर रही हूं। इसके बाद चिराग सोलंकी दीपिका के घर पहुंचे थे जिसकी सीसीटीवी में पुष्टि हुई।