कलेक्टर ने तहसीलदार पर लगाई पेनाल्टी
छतरपुर: कलेक्टर छतरपुर पार्थ जैसवाल ने तहसीलदार सटई पर 1500 सौ रुपए की पेनाल्टी अधिरोपित की है। यह कार्यवाही आय प्रमाण पत्र के लंबित दो प्रकरणों का समय सीमा के भीतर निराकरण नहीं होने पर लोकसेवा गारंटी अधिनियम के तहत की गई है।
प्रकरण के निराकरण की अंतिम तिथि 29 नवंबर 2024 थी। कलेक्टर श्री जैसवाल द्वारा राजस्व अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए है कि लोकसेवा अंतर्गत लंबित प्रकरणों का निराकरण समय सीमा के अंदर करें।