Thieves Stole Jewellery: बीजेपी नेता की ज्वैलरी शॉप से करोड़ों के आभूषण ले उड़े चोर, जांच में जुटी पुलिस
राजेश चौरसिया की रिपोर्ट
छतरपुर: छतरपुर जिले के लवकुशनगर निवासी भाजपा नेता की ज्वैलरी शॉप को निशाना बनाकर बीती रात अज्ञात चोर करोड़ों रुपए के आभूषण चुरा ले गए हैं। चोरी की इस बड़ी वारदात के बाद कस्बे के अन्य व्यापारी दशहत में हैं। सुबह जैसे ही चोरी की सूचना पुलिस को मिली वैसे ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। एएसपी विक्रम सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर मुआयना करते हुए पुलिस टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। पुलिस बारीकी से मामले की छानबीन कर रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक लवकुशनगर निवासी भाजपा नेता चंद्रोदय सोनी अपने निवास पर नीलम ज्वैलर्स दुकान का संचालन करते हैं। बीती रात वे रोज की तरह दुकान बंद कर घर के अंदर सोए हुए थे। रात के वक्त अज्ञात चोर घर में घुसे और घर में सो रहे सदस्यों के बैडरूम के दरवाजों को बाहर से बंद करने के बाद दुकान में चोरी की।
चंद्रोदय सोनी के मुताबिक चोर दुकान में रखे सोने-चांदी के करीब 3 करोड़ रुपए कीमती जेवरात चुरा ले गए हैं। सुबह जब सोनी परिवार सोकर उठा तब उन्हें चोरी की जानकारी लगी। तत्काल सूचना पुलिस को दी गई, जिस पर लवकुशनगर थाना प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरु की।
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद एएसपी विक्रम सिंह भी लवकुशनगर पहुंचे। उन्होंने डॉग स्क्वॉड टीम के साथ मौका मुआयना कर पुलिस टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं, साथ ही विवेचना के लिए टीमों का गठन किया गया है। वहीं एएसपी विक्रम सिंह ने चोरी की उक्त घटना लाखों में बताई है।
●इनका कहना है..
बीती रात लवकुशनगर में ज्वैलरी शॉप में चोरी हुई है। चोरी गई संपत्ति की कीमत का आंकलन किया जा रहा है। एफएसएल और डॉग स्क्वॉड टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है। प्रकरण की विवेचना हेतु एसआईटी गठित की गई है, साथ ही है चोरों पर इनाम भी घोषित किया गया है। जो भी सबूत अभी तक मिले हैं उनके आधार पर कार्रवाई की जा रही है, जल्द ही चोरों को पकड़कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
अगम जैन, एसपी, छतरपुर