Muslim Community Gheraos Police Station : बच्चों को पीटने और धार्मिक नारे लगवाने का वीडियो वायरल, मुस्लिम समाज के लोगों ने घेरा थाना!
Ratlam : शहर में 3 नाबालिगों को 1 लड़के द्वारा पीटने और अल्लाह बोलने के बाद जय श्रीराम के नारे लगवाने का वीडियो वायरल होने का मामला सामने आने के बाद रात करीब 10 बजे बच्चों को लेकर स्वजन रिपोर्ट लिखाने माणकचौक थाने पहुंचे।
खबर फैलते ही बड़ी संख्या में समाजजन भी एकत्र हो गए। समाजसेवी इमरान खोकर ने बताया कि गुरुवार शाम उनके पास एक वीडियो आया था, जिसमें मुस्लिम समाज के 3 बच्चे जिनकी उम्र 6, 11 व 16 वर्ष हैं। उनके साथ अमृत सागर तालाब स्थित बगीचा क्षेत्र में यह कहकर 1 लड़के द्वारा पिटाई की जा रही कि सिगरेट पी रहें हो। इसके बाद बच्चों को कई थप्पड़ मारे। इसी बीच जब एक बच्चे के मुंह से जब अल्लाह निकला तो चप्पल से पीटते हुए जय श्रीराम के नारे लगवाए। जिन बच्चों की पिटाई की गई है, उनमें 6 वर्ष का बालक यतीम है। उसके माता-पिता की कुछ समय पहले सड़क हादसे में मौत हो चुकी है।
उनके माता-पिता बच्चों को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचे। थाने पर भीड़ जमा होने की सूचना मिलने पर एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी भी सूचना मिलने पर तुरंत पहुंचे। मामले में थाना माणकचौक पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध बीएनएस धारा 296, 115(2), 126(2),351(2),196, 3(5) में अपराध दर्ज किया है।
क्या कहते हैं एएसपी.
बच्चों के साथ मारपीट करने संबंधी वीडियो वायरल हुआ है। संबंधित आरोपियो को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सायबर सेल की टीम को निर्देश दिए गए हैं। वीडियो लगभग 1 से डेढ़ माह पुराना बताया जाता है। अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।
राकेश खाखा!