भोपाल; मध्य प्रदेश में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है। आज भी कल की तुलना में ज्यादा मामले आए हैं।
इंदौर में जहां कल 1346 मामले आए थे वही आज इन मामलों की संख्या बढ़कर 1852 हो गई है।भोपाल में भी आज 1175 मामले आए हैं जो कल की तुलना में लगभग 190 ज्यादा है।
ग्वालियर में भी मामलों की संख्या बढ़ी है। यहां कल 592 मामले आए थे वही आज इन मामलों की संख्या बढ़कर 756 हो गई है। सागर रतलाम, शाजापुर सहित कई जिलों के अनेक स्थानों पर कोरोना मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है।
जबलपुर में कोरोना मामले की संख्या आज 482 रही जो कल के 316 की तुलना में काफी ज्यादा है।
सागर में आज 217 और रतलाम और शाजापुर में 101-101 नए मामले आने की खबर है।
प्रदेश में शासन द्वारा कोरोना से निपटने के लिए कई प्रतिबंधात्मक उपाय भी किए जा रहे हैं। लोगों से भी लगातार अपील की जा रही है कि वह कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें। फिर भी संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है और लगातार बढ़ती जा रही है। आने वाले समय में चुनौतियां और बढ़ेगी।