छठवीं “रीजनल इण्डस्ट्री कॉनक्लेव, नर्मदापुरम नए क्षितिज, नई संभावनाए’ में प्राप्त हुए 32 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव
*संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रकांत अग्रवाल की विशेष रिपोर्ट*
नर्मदापुरम। आज की रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में उद्योगपतियों और निवेशकों के साथ किए गए संवाद से यह स्पष्ट हुआ कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निवेश और उद्योग स्थापित किए जा सकते हैं। स्थानीय MSME को बड़े उद्योगों के साथ साझेदारी करने के अवसर प्राप्त होंगे, जिससे उनकी वृद्धि को बल मिलेगा एवं कुटीर, ग्रामोद्योग को भी इकोसिस्टम में जुड़ने का अवसर मिलेगा। आयोजन में 4000 से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए।
75 से अधिक विशिष्ठ अतिथियों ने भागीदारी की। 3000 से अधिक MSME प्रतिभागियों ने भागीदारी की। जिनमें से अधिकांश नवीकरणीय ऊर्जा उपकरण, वनोपज, कृषि, खाद्य प्रसंस्करण एवं पर्यटन क्षेत्र के उद्योगपति हैं और मध्यप्रदेश में रुचि रखते हैं। कार्यक्रम में, उद्योगपतियों द्वारा उनके अनुभव साझा किये, मध्यप्रदेश की अग्रसर औद्योगिक नीति एवं अनुकूल औद्योगिक वातावरण होने के कारण निवेश के निरंतर प्रस्ताव प्राप्त हो रहे हैं जो कि हमारी प्रगतिशील औद्योगिक नीति का प्रत्यक्ष प्रमाण है। 15 से अधिक प्रमुख उद्योगपतियों एवं उद्योग संगठनों के साथ वन-टू-वन बैठक की गई। जिसमे वर्धमान ग्रुप, ट्राइडेंट लिमिटेड, शक्ति पंप्स एवं विश्वराज समूह आदि प्रमुख उद्योगपति शामिल रहे। इस कॉन्क्लेव में 3 सेक्टोरल सत्र हुए,
1. निर्यात कैसे शुरू करे: सूक्ष्म, लघु एवं माध्यम उद्योगों पर केन्द्रित सेक्टोरल सत्र।
2. बांस एवं टीक-वुड पर सेक्टोरल सत्र।
3. पर्यटन क्षेत्र में निवेश संभावनाओ हेतु सेक्टोरल सत्र विषय पर आयोजित किये गये।
राउंड टेबलः नवीकरणीय ऊर्जा उपकरण के लिए एक राउंड टेबल आयोजित की गई, जिसमें सौर ऊर्जा एवं संबंधित उद्योगों के प्रमुखों ने भाग लिया और इस क्षेत्र की चुनौतियों और संभावनाओं पर चर्चा की।
*98 इकाइयों के आशय पत्र जारी हुए*
“रीजनल इण्डस्ट्री कॉनक्लेव नर्मदापुरम 2024”- में 98 इकाईयों के आशय पत्र जारी किये गए जिन्हें 163 एकड़ भूमि आवंटित के जाएगी, जिसमें 910 करोड़ से अधिक का पूंजी निवेश एवं 3900 से अधिक व्यक्तियों को रोजगार प्रस्तावित है।
*82 भूमि पूजन / लोकार्पण हुए*
“रीजनल इण्डस्ट्री कॉनक्लेव नर्मदापुरम” में 82 इकाईयों के भूमि पूजन / लोकार्पण किये गये (82 में से 10 इकाइयाँ नर्मदापुरम संभाग अंतर्गत है) जिसमें लगभग 2600 करोड़ के प्रस्तावित निवेश एवं लगभग 5700 से अधिक व्यक्तियों को रोजगार सृजित होने की संभावना है।
वहीं औद्योगिक क्षेत्र मोहासा-बाबई, जिला-नर्मदापुरम में विद्युत एवं नवीकरणीय ऊर्जा उपकरण विनिर्माण क्षेत्र में 22 इकाइयों का भूमिपूजन किया गया जिसमे लगभग 530 एकड़ भूमि आवंटित की गई। इन इकाइयों द्वारा 18 हज़ार करोड़ से अधिक का निवेश किया जाएगा जिससे 24 हज़ार से अधिक व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त होगा।
*एमएसएमई प्रोत्साहन योजना अंतर्गत अनुदान का वितरण*
प्रदेश के 48 जिलों की 1200 से अधिक एमएसएमई इकाईयों को रु 368 करोड़ के अनुदान का सिंगल क्लिक से वितरण किया गया।
*अन्य महत्त्वपूर्ण गतिविधियां :*
1. औद्योगिक क्षेत्र माना (बुधनी) में अधोसंरचना विकास कार्यों का लोकार्पण हुआ।
2. मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग एवं फिक्की के बीच समझौता ज्ञापन हुआ। इस तरह आज की कॉन्क्लेव में वृहद् उद्योग, एमएसएमई, एवं अन्य सेक्टर में कुल लगभग 31 हज़ार 400 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। जिसमे लगभग 40 हज़ार 500 लोगों को रोज़गार सृजित होगा। इस बार की RIC की विशेषता यह है कि मध्यप्रदेश के अनेक क्षेत्रों के साथ नर्मदापुरम क्षेत्र में ही प्रमुखता से लगभग 60 प्रतिशत निवेश प्राप्त हुए जो नर्मदापुरम के चहुमुखी विकास के लिए मील का पत्थर साबित होंगे। आज औद्योगिक क्षेत्र मोहासा-बाबई, जिला-नर्मदापुरम में विद्युत एवं नवीकरणीय ऊर्जा उपकरण विनिर्माण क्षेत्र में इकाइयों को आवंटन पत्र जारी करने के साथ ही भूमिपूजन भी किया गया है जो हमारी सरकार की कार्य के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
*मुख्यमंत्री द्वारा की गई प्रमुख घोषणा:-*
नर्मदापुरम में एमपीआईडीसी के क्षेत्रीय कार्यालय का शुभारंभ कर सर्व सुविधायुक्त भवन का निर्माण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम इस क्षेत्र को औद्योगिक और आर्थिक समृद्धि के नए शिखरों तक पहुँचाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। यह सम्मेलन नर्मदापुरम की अनमोल धरोहर को आगे बढ़ाते हुए, इसे औद्योगिक विकास के नए शिखरों तक पहुँचाने का एक सशक्त प्रयास है। इस सम्मेलन के माध्यम से हम एक नई दिशा में बढ़े हैं। हमारा लक्ष्य है कि नर्मदापुरम को एक औद्योगिक हब के रूप में विकसित करें, जोन केवल मध्यप्रदेश, बल्कि पूरे देश का औद्योगिक केंद्र बने। मैं सभी उद्योगपतियों और निवेशकों का धन्यवाद करता हूँ, जिन्होंने इस सम्मेलन में भाग लिया और इस क्षेत्र में निवेश करने की रुचि दिखाई। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार उद्योगपतियों और निवेशकों को हरसंभव सहायता और सहयोग देने का प्रयत्न करेगी, जिससे इस क्षेत्र का समग्र विकास हो सके। श्री यादव ने कहा कि आपका सहयोग और समर्थन, नर्मदापुरम क्षेत्र के समृद्ध एवं समग्र विकास के संकल्प को मजबूत करेगा। मैं मोदीजी, निवेशकों, मीडिया एवं नर्मदापुरम की जनता का धन्यवाद करता हूँ।