Wanted Murderer Caught : खेत पर सो रहें किसान की हत्या का फरार 20 हजार का इनामी हत्यारा चढ़ा पुलिस के हत्थे!

485

Wanted Murderer Caught : खेत पर सो रहें किसान की हत्या का फरार 20 हजार का इनामी हत्यारा चढ़ा पुलिस के हत्थे!

 

पुलिस उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर किया था 20 हजार रुपए इनाम घोषित!

 

Ratlam : मध्य प्रदेश के रतलाम शहर के सैलाना के ग्राम दिवेल में 8 नवम्बर 24 को आरोपी विजय सिंह और उसके साथी दीपक सुनेर व जस्सु ने मिलकर हिम्मत सिंह को खेत पर बार-बार सेडा फाड़ने के विवाद से परेशान मामले में मार डाला था बता दें कि मृतक और मारने वाले का खेत पास-पास था जिससे आए दिन विवाद हुआ करता था। जिस पर आरोपी विजय सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। मामले में एक आरोपी जसवंत उर्फ जस्सू (40) पिता सोहन सिंह सोलंकी निवासी थावरिया बाजार रतलाम को पुलिस ने गिरफ्तार किया बता रहे हैं कि आरोपी जसवंत सिंह सोलंकी घटना के बाद से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने 20 हजार रुपए इनाम घोषित किया था।

 

मामले फरार आरोपी जसवंत सिंह सोलंकी की गिरफ्तारी को लेकर सैलाना थाना प्रभारी पृथ्वीसिंह खल्लाटे के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था, पुलिस टीम ने मुखबिर तंत्र एवं सायबर सेल की मदद से फरार आरोपी जस्सू को गिरफ्तार किया गया।

 

आरोपी को पकड़ने में उपनिरीक्षक आनंद बागवान (विवेचक) चौकी प्रभारी धामनोद, उप-निरीक्षक आनंद बागवान, संदीप भदोरिया, विकास पालीवाल, मुकेश मेघवाल, फकीरचंद, सायबर सेल के उपनिरीक्षक राजा तिवारी (प्रभारी सायबर सेल), मनमोहन शर्मा, लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, हिम्मत सिंह, विपुल भावसार, मयंक व्यास, राहुल पाटीदार, तुषार सिसोदिया आर अभिषेक पाठक की भुमिका रहीं।