Donate Blood : पुलिस आरक्षक ने ब्लडबैंक पहुंचकर गर्भवती को रक्तदान कर दिया मानवीयता का परिचय!
Ratlam : मध्य प्रदेश पुलिस के ध्येय वाक्य देशभक्ति, जनसेवा को चरितार्थ करते हुए रतलाम पुलिस महकमे में पदस्थ आरक्षक मनोज नायक ने रविवार को बाल चिकित्सालय में भर्ती भाटपचलाना निवासी 1 गर्भवती महिला मरीज को रक्त की आवश्यकता होने पर रक्तदान कर अनजान महिला मरीज का जीवन बचाया।