अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस पर मंगलवार को राज्यपाल एवं उपमुख्यमंत्री के आतिथ्य में होगा मुख्य समारोह
वरिष्ठ नागरिकों के हितकल्याण योजनाओं पर केंद्रित स्मारिका विमोचन करेंगे
वरिष्ठ पत्रकार डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
भोपाल। मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस 10 दिसम्बर, के अवसर पर ”भारत में वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल और सुरक्षा, सामाजिक जिम्मेदारी, कानूनी सुरक्षा और मानव अधिकार” (Senior Citizens Care And Protection, Societal Responsibility, Legal Safeguard and Human Rights In India) विषय पर कार्यक्रम का आयोजन आर.सी.व्ही.पी. नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी, भोपाल में प्रातः: 11:00 बजे से किया गया है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे श्री मंगुभाई पटेल, राज्यपाल महोदय, मध्यप्रदेश रहेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री राजेन्द्र शुक्ल, उप मुख्यमंत्री, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, म.प्र. शासन भोपाल होंगे। कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में सोनाली पोंक्षे वायंगणकर, प्रमुख सचिव, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, म.प्र. शासन उपस्थित रहेंगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोग अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी करेगे। इस अवसर पर आयोग सदस्य एवं पूर्व पुलिस महानिरीक्षक (लोकायुक्त) श्री राजीव कुमार टण्डन भी उपस्थित रहेंगे।
इस कार्यक्रम में वृद्धजन कल्याण से संबंधित विभिन्न शासकीय योजनाओं की जानकारी श्री राजेश गुप्ता, संचालक, अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान, भोपाल द्वारा दी जायेगी। इस अवसर पर आयोग द्वारा विषय आधारित एक ” स्मारिका” का प्रकाशन किया गया है। जिसमें विभिन्न प्रबुद्धजनों के आलेख एवं शासन की वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित योजनाओं की जानकारी दी गई है।
इस स्मारिका का विमोचन माननीय राज्यपाल मंगूभाई पटेल द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम में विभिन्न वर्गों के वरिष्ठ नागरिक गण, न्यायाधीशगण, वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारीगण सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। इस राज्य स्तरीय समारोह में प्रदेश में मानव अधिकार आयोग द्वारा मनोनीत विभिन्न जिलों के आयोग मित्र भी सहभागिता करेंगे।
यह जानकारी मानव अधिकार आयोग भोपाल के शोध अधिकारी संजय विश्वकर्मा ने प्रदान की।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी, भोपाल की टीम द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठजनों के ”आयुष्मान कार्ड” भी बनाये जायेंगे।