Mandsaur News – सभी खिलाड़ी अनुशासन का पालन करते हुए श्रेष्ठ प्रदर्शन करें – जीत और हार खेलों का हिस्सा है – उपमुख्यमंत्री श्री देवड़ा
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर । हॉकी हमारा राष्ट्रीय खेल है और इसमें भारत ने अंतरराष्ट्रीय मेडल्स के साथ ओलम्पिक में भी स्वर्ण पदक हांसिल किये हैं यह उद्गार व्यक्त किये प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने ।
आप मंदसौर के नूतन स्टेडियम ग्राउंड में होरही राष्ट्रीय बालिका हॉकी प्रतियोगिता ( अंडर 14 आयु समूह ) का शुभारंभ कर रहे थे ।
उपमुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी खिलाड़ी अनुशासन का पालन करें और अपनी श्रेष्ठता सिद्ध कर विजय प्राप्त करें । आप सभी गर्ल्स प्लेयर्स ही नेशनल इंटरनेशनल स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करेंगे । आप ही हमारे देश का भविष्य हैं ।
श्री देवड़ा ने मंदसौर जैसे छोटे जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजित करने की सराहना की और बधाई दी ।
इस शुभारंभ अवसर पर मंदसौर विधायक श्री विपिन जैन , नपाध्यक्ष श्रीमती रमादेवी गुर्जर, उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता चावला , कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग , पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक आनंद , जिले के शिक्षा अधिकारी श्री लोकेंद्र डाबी , वरिष्ठ अधिकारी , जनप्रतिनिधियों , खिलाड़ी एवं प्रशिक्षकों की उपस्थिति रही ।
डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर बी एल बारीवाल ने बताया कि 68वीं नेशनल हॉकी टूर्नामेंट में देश के 26 राज्यों के 475 से अधिक गर्ल्स खिलाड़ियों के अलावा राज्यों की टीमों के कोच , स्पोर्ट्स ऑफिसर भाग लेरहे हैं ।
9 दिसंबर से शुरू प्रतियोगिता पांच दिन 13 दिसंबर तक खेली जाएगी ।
मंदसौर के उत्कृष्ट विद्यालय ग्राउंड के साथ इंटरनेशनल लेवल के एस्ट्रोटर्फ
मैदान पर मैचेज होंगे । आयोजन के लिये प्रशासन के निर्देशन में 18 समितियों का गठन किया गया ।
जिला हॉकी एसोसिएशन के कुलदीप सिंह सिसोदिया , कोच अविनाश उपाध्याय , वैभव चौरसिया , रवि कोपरगांवकर , जिला खेल अधिकारी विजेंद्र देवड़ा , राजू कुमार , अशोक शर्मा , सुदीप दास , राहुल शर्मा , टेरेसा मिंज सहित अन्य व्यवस्था में शामिल हैं ।
आरंभ में मां सरस्वती एवं हॉकी जादूगर मेजर ध्यानचंद की तस्वीरों पर माल्यार्पण अतिथियों ने किया ।
हॉकी खिलाड़ी सराहना राठौर ने देश भर के खिलाड़ियों को शपथ दिलाई । इसके बाद सभी राज्यों की टीमों ने मार्चपास्ट किया । बैंड पर राष्ट्रीय धुन बजाई गई । इस अवसर पर समूह द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए ।