राजस्थान राइजिंग भी और रिलायबल भी हैं- ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2024 का PM मोदी ने किया भव्य उद्घाटन 

86

राजस्थान राइजिंग भी और रिलायबल भी हैं- ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2024 का PM मोदी ने किया भव्य उद्घाटन 

गोपेन्द्र नाथ भट्ट की रिपोर्ट 

जयपुर के सीतापुरा जे ई सी से में तीन दिवसीय राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट 2024 की सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भव्य ढंग से शुरुआत की। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मंत्री मोदी ने कई बड़ी बातों के साथ ही मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की प्रशंसा की तथा निवेशकों के सामने अपने धारा प्रवाह भाषण में राजस्थान का ऐसा शानदार खाका खींचा कि सभी अभिभूत हो उठे। समारोह में राजस्थान के राज्यपाल श्री हरिभाऊ किसनराव बागड़े, राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा, मंत्री, सांसद, विधायक, उद्योग जगत के नेता और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान राइजिंग तो है ही, रिलायबल एवं रिसेप्टिप भी है और समय के साथ खुद को रिफाइन करना भी जानता है। उन्होंने बीते एक साल में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार के शानदार काम की सराहना करते हुए कहा कि राजस्थान के साथ अब यहां की रिस्पॉन्सिव और रिफॉर्मिस्ट सरकार का नया पहलू भी जुड़ गया है।

IMG 20241210 WA0042

प्रधानमंत्री यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि राजस्थान क्षेत्रफल के लिहाज से ही देश का सबसे बड़ा प्रदेश नहीं है वरन यहां के लोगों का दिल भी बहुत बड़ा है। राजस्थान के लोगों में देश के लिए कुछ भी कर गुजरने का गजब का जज्बा है और उनकी की यह ताकत राजस्थान के रज-रज और कण कण में दिखाई देती है। उन्होंने किसी दल का नाम लिए कटाक्ष किया कि आजादी के बाद की सरकारों की प्राथमिकता में न देश का विकास था और न ही देश की विरासत और इसका नुकसान राजस्थान भी उठा चुका लेकिन हमारी सरकार विकास ही नहीं विरासत को भी बढ़ावा दे रही हैं। आज हमारी सरकार ‘विकास भी, विरासत भी’ के मंत्र पर चल रही है और इसका बहुत बड़ा लाभ हमारे राजस्थान को हो रहा है। मोदी ने कहा, राजस्थान के पास नेचुरल रिसोर्सेस का भंडार है, आधुनिक कनेक्टिविटी का नेटवर्क है, एक समृद्ध विरासत है, बहुत बड़ा लैंडमार्क है। साथ ही बहुत ही बड़ी एवं समर्पित युवा शक्ति भी है।

IMG 20241210 WA0041

मोदी ने कहा कि राजस्थान का सामर्थ्य राज्य को इन्वेस्टमेंट के लिए बहुत ही एटीट्यूड डेस्टिनेशन बनाता है। आज रेतीले धोरों में भी पेड़ फल से लद रहे है। राजस्थान भारत के टूरिज्म मैप का प्रमुख केंद्र है, यहां इतिहास भी है, धरोहर भी है। विशाल मरूभूमि और यहां के गीत संगीत, खान-पान लाजबाव है। टूर- ट्रैवल, हॉस्पिटल सेक्टर को जो चाहिए वह सब राजस्थान में है। राजस्थान दुनिया के उन चुनिंदा स्थानों में से एक है जहां लोग शादी-ब्याह जीवन के सुखद पलों को यादगार बनाने के लिए राजस्थान आना चाहते हैं। राजस्थान में वाइल्डलाइफ टूरिज्म का भी काफी बड़ा स्कोप है। रणथंभौर और सरिस्का, मुकुंदरा हिल्स, केवलादेव ऐसे अनेक स्थान हैं जो वाइल्ड लाइफ को पसंद करने वालों के लिए स्वर्ग है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘राजस्थान भारत के एनर्जी सिक्योरिटी में बहुत बड़ा कंट्रीब्यूटर है। भारत में इस दशक के अंत तक 500 गीगावॉट रेनवाल एनर्जी कैपेसिटी बनाने का टारगेट रखा है। इसमें भी राजस्थान बहुत बड़ी भूमिका निभा रहा है। भारत के सबसे बड़े सोलर प्लांट में से अनेक पार्क राजस्थान में बन रहे हैं। राजस्थान में दिल्ली और मुंबई जैसे दो बड़े इकोनॉमिक सेंटर्स को जोड़ता है। राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात को नॉर्दर्न इंडिया से जोड़ता है। दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर 250 किलोमीटर राजस्थान में ही है।

पीएम मोदी ने कहा कि ‘खासतौर पर राजस्थान में लॉजिस्टिक सेंटर के लिए तो यहां अपार संभावनाएं हैं। हम यहां मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क का विकास कर रहे हैं। यहां लगभग दो दर्जन सेक्टर पेसिफिक इंडस्ट्रियल पार्क बनाए जा रहे हैं, परिसर का निर्माण भी हुआ है। जिससे राजस्थान में इंडस्ट्री लगाना आसान होगा, इंडस्ट्रियल कनेक्टिविटी और बेहतर होगी। भारत के समृद्ध भविष्य में हम टूरिंग का बहुत बड़ा पोटेंशियल देखते हैं। भारत में नेचर कलर एडवेंचर कॉन्फ्रेंस डेस्टिनेशन बिल्डिंग और हेरिटेज ड्यूरिंग सबके लिए असीम संभावनाएं हैं। राजस्थान भारत के टूरिज्म मैप का प्रमुख केंद्र है, यहां इतिहास भी है, धरोहर भी है। विशाल मरूभूमि और यहां के गीत संगीत, खान-पान लाजबाव है। टूर- ट्रैवल, हॉस्पिटल सेक्टर को जो चाहिए वह सब राजस्थान में है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ‘राजस्थान समय के साथ खुद को रिफाइन करना भी जानता है, चुनौतियों से टकराने का नाम है राजस्थान, नए अवसरों को बनाने का नाम है राजस्थान। राजस्थान के लोगों ने यहां भारी बहुमत से बीजेपी के रिस्पांस और रिफार्मिंग सरकार बनाई है, बहुत कम समय में यहां भजनलाल और उनकी पूरी टीम ने शानदार काम करके दिखाया है। कुछ ही दिन में राज्य सरकार अपने एक साल भी पूरी करने जा रही है। सीएम भजनलाल जिस कुशलता और प्रतिबद्धता के साथ में जुटे हैं। उन्होंने आगे कहा कि गरीब कल्याण हो, किसान कल्याण हो, युवाओं के लिए नए अवसरों का निर्माण हो, सड़क बिजली पानी के काम हो, राजस्थान में हर प्रकार के विकास उससे जुड़े हुए सभी कार्य तेजी से हो रहे हैं। क्राइम और भ्रष्टाचार को कंट्रोल करने में जो तत्परता भजनलाल सरकार दिखा रही है, उसे नागरिक और देश के लोगों में नया उत्साह आया है। राजस्थान के राज को और ज्यादा फील करने के लिए राजस्थान का रियल पोटेंशियल को रिलाइज करना बहुत जरूरी है।

मोदी ने कहा कि ‘राजस्थान के पास नेचुरल रिसोर्सेस का भंडार है। रोड से लेकर रोडवेज तक रेलवे तक हॉस्पिटैलिटी से हैंडीक्राफ्ट तक राजस्थान के पास बहुत कुछ है।  राजस्थान की एक और विशेषता है राजस्थान में सीखने का गुण है। मकराना के मार्बल और कोटा डोरिया साड़ी की पूरी दुनिया में पहचान है। आज भाजपा सरकार हर जिले के समर्थ को पहचानते हुए काम कर रही है। आप भी जानते हैं कि भारत के खनिज भंडार का बहुत बड़ा हिस्सा राजस्थान में है। यहां जिंक लेट, कॉपर, मार्बल, लाइमस्टोन, ग्रेनाइट, पोटाश जैसे अनेक मिनरल्स के भंडार है।

सीएम भजनलाल शर्मा ने राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम के स्वागत भाषण में कहा कि राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट का उद्घाटन आज पीएम मोदी के कर-कमलों से हो रहा है। पीएम विकास पुरुष हैं। आपके प्रयास के कारण देश का सम्मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि राज्य में पहली बार इस समिट का आयोजन हो रहा है। हमने 10 नई महत्वपूर्ण नीतियां लागू की हैं। इससे राज्य में निवेश को लेकर अच्छा माहौल बना है। 35 लाख करोड़ से अधिक के एमओयू साइन हो चुके हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में पानी के लिए कई योजना पर एक साथ काम शुरू हुआ है। इससे खेती और उद्योगों को भी पर्याप्त पानी मिल सकेगा।

उद्योगपति आदित्य बिरला ने राइजिंग राजस्थान में संबोधन के दौरान कहा कि ‘मेरे परिवार के द्वारा शरू की गई एक छोटी सी पाठशाला आज भारत के सबसे प्रतिष्ठित मानी जाती है। अमिल अग्रवाल एवं कुमार मंगलम आदि ने भी अपने विचार रखे।

राइजिंग राजस्थान समिट कार्यक्रम को लेकर वसुंधरा राजे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘प्रधानमंत्री जी ने हमारे मुख्यमंत्री जी को इतने अच्छे मार्क्स दिए हैं, इसका मतलब यह है कि पूरी सरकार ने मिलकर गहलोत सरकार के बाद 1 साल में जो बदलाव किए हैं, वो रंग लाए हैं, वहीं पीएम मोदी ने आज जो कहा है उन कदमों पर चलेंगे तो इसका फायदा हमारी जनता को मिलेगा’।राजस्थान कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राइजिंग राजस्थान समिट कार्यक्रम को लेकर कहा कि ‘राजस्थान पधारे समस्त निवेशकों का अभिनंदन एवं सरकार को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के लिए शुभकामनाएं। उम्मीद है सरकार सिर्फ एम ओ यू नहीं, निवेश लाएगी और जनता को निवेश की सच्चाई भी बताएगी। सरकार से ये भी अपेक्षा है कि निवेश के लिए प्रदेश में पुख्ता कानून व्यवस्था, भयमुक्त माहौल एवं निवेशकों को अपराधियों से सुरक्षा भी सुनिश्चित करेगी।’

किरोड़ी लाल मीना ने राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम को लेकर मीडिया से बातचीत में कहा कि ‘पू्र्वी राजस्थान में निवेश काफी संभावनाएं हैं, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे बन ही गया है। ईआरसीपी में 15 फीसदी प्रावधान इंडस्ट्री के लिए रखा गया है तो पूर्वी राजस्थान को विशेष फायदा होने वाला है। इस दौरान पत्रकार ने पूछा कि डॉक्टर साहब को मंत्री के रूप में ही देखा जाए। जिस पर जवाब देते हुए किरोड़ी लाल ने कहा कि आप कोई भी रूप देख लेना, भजनलाल से पूछ लेना।

राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। ऐसा ही उत्साह भाजपा नेताओं में भी है, लेकिन भाजपा विधायक हमीर सिंह भायल, छोटू सिंह और नौक्षम चौधरी को एंट्री तक नहीं मिल पाई। सरकार ने मेहमानों के लिए खाना-पीना पांच सितारा होटल में रखा है। जहां आज सोनू निगम प्रस्तुति देंगे। प्रदेश के समग्र विकास में यह आयोजन मील का पत्थर साबित होगा।

समिट में बड़े-बड़े उद्योगपति शामिल हुए। सरकार ने मेहमानों के लिए खाना-पीना पांच सितारा होटल में रखा है। जहां आज सोनू निगम प्रस्तुति देंगे। तीन दिन का यह निवेश कुंभ प्रदेश के समग्र विकास में यह आयोजन मील का पत्थर साबित होगा ऐसी उम्मीद है।