CM Performs Yoga : सीएम डाॅ. मोहन यादव ने योगाभ्यास कर, प्रदेश-वासियों को योग से भगाए रोग, हर घर योग क्रांति का दिया संदेश!

पतंजलि इंटिग्रेटेड योग शिविर में योगमय हुई उज्जैन नगरी!

89

CM Performs Yoga : सीएम डाॅ. मोहन यादव ने योगाभ्यास कर, प्रदेश-वासियों को योग से भगाए रोग, हर घर योग क्रांति का दिया संदेश!

Ujjain : महाकाल नगरी में हरिद्वार के पतंजलि योगपीठ योग ऋषि स्वामी रामदेवजी महाराज के शिष्य डाॅक्टर स्वामी परमार्थदेवजी महाराज के सानिध्य में 3 दिवसीय नि:शुल्क इंटीग्रेटेड योग शिविर 10 से 12 दिसम्बर प्रात 6:15 से 8 बजे तक होमगार्ड ग्राऊण्ड नागझिरी चौराहा पर आयोजित हुआ।

IMG 20241212 WA0077

शिविर में रतलाम से जिला प्रभारी विशाल कुमार वर्मा, राजेश चांदवानी अन्य योग सेवकों का विशेष योगदान रहा। संपूर्ण प्रदेश से आए पतंजलि संगठन के पदाधिकारियों ने महाकाल ज्योतिर्लिंग तथा महाकाल-लोक का दर्शन का लाभ लिया।

शिविर के समापन अवसर पर मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव ने मंच से योगाभ्यास कर प्रदेशवासियों को योग से निरोग, हर घर योग क्रांति, जन-अभियान बनने का संदेश दिया।

योग शिविर को सफल बनाने में मध्यप्रदेश पश्चिम भारत स्वाभिमान ट्रस्ट राज्य प्रभारी राजेन्द्र आर्य, पतंजलि योग समिति राज्य प्रभारी कृष्ण योगेन्द्र रघुवंशी, युवा राज्य प्रभारी प्रेमा राम पुनिया, किसान सेवा समिति के मनेन्द्र यादव ने अपनी सेवाएं दी!