Applicant is Not Giving OTP : सायबर ठगों के डर से आवेदक पटवारियों को भी ओटीपी नहीं दे रहे, घर-घर जाना पड़ रहा!
Bhopal : सायबर ठगी और ऑनलाइन ओटीपी के जरिये खातों से पैसे निकालने की घटनाओं को लेकर आम जनता में भी अब जागरूकता आने लगी। लेकिन, अभी भी डर का माहौल है, जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में किसान और आम आवेदक भी पटवारियों को ओटीपी देने से साफ मना कर रहे। इसलिए आवेदनों के निराकरण और दस्तावेजों को दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों और पटवारियों को घर-घर जाना पड़ रहा है।
राजस्व महाअभियान 3.0 की शुरुआत होते ही शासन द्वारा तेजी से टारगेट पूरा करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए थे। अब इस कार्रवाई का असर दिखने लगा है। पटवारी जहां अपने हल्को में जाकर नामांतरण, बंटाकन, सीमांकन जैसे काम तेजी से निपटा रहे है, वहीं फार्मा रजिस्ट्री, आईडी बनाने के लिए दिन में गेहूं और चने की बोवनी में व्यस्त किसानों को पकडने के लिए एसडीएम रात में चौपाल लगा रहे हैं।
सरकार द्वारा जारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए जहां किसानों की फार्मर रजिस्ट्री यूनिक आईडी बनाए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं आधार की आरओआर एन्ट्री के टारगेट को पूरा करने के लिए अब अनुविभागीय अधिकारियों ने अपनी कमर कस ली।
सभी एसडीएम अब अपने अपने क्षेत्र में जाकर जहां मौका मुआयना कर रहे हैं, वहीं किसानों की आईडी बनाने के लिए रात में भी चौपाल लगा रहे हैं। ज्ञात हो कि इन दिनों गेहूं और चने की बोवनी के साथ फसल की सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं, जिसके चलते दिन में किसान घरों पर नहीं मिल रहे हैं। जिसे देखते हुए रात्रि में चौपाल का आयोजन किया जा रहा है।