Administrative News : ACS मनु और PS राघवेंद्र नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे!
New Delhi / Bhopal : दिल्ली में होने वाली नीति आयोग की बैठक में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव और उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव राघवेन्द्र सिंह शामिल होंगे। धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा भी इस मौके पर प्रेजेंटेशन देंगे।
● मुख्य सचिवों की बैठक के लिए सीएस पहुंचे दिल्ली
देशभर के मुख्य सचिवों की बैठक में शामिल होने के लिए मुख्य सचिव अनुराग जैन और प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन संजय शुक्ला दिल्ली पहुंच गए। यह कांफ्रेंस शनिवार से शुरू होगी और दो दिनों तक चलेगी। नगरीय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव संजय शुक्ला भी यहां दस मिनट का प्रेजेंटेशन देंगे।
● 630 करोड़ के कामों का लोकार्पण करेंगे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रातापानी अभ्यारण्य के लोकार्पण के बाद भोपाल संभाग में 630 करोड़ से अधिक के विकास कार्यो का लोकार्पण और भूमिपजन करेंगे। भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे हाल में यह आयोजन होगा। इसमें लोक निर्माण विभाग नगरीय विकास एवं आवास विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे।