आभूषण बनाने के कारखाने से कारीगर 5.70 लाख की सोने की चेन लेकर भागा!
Ratlam : शहर के रामगढ़ स्थित भगतपुरी क्षेत्र निवासी कारखाना संचालक गणेश पिता गिरीराज सोनी ने शहर के माणकचौक थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई की मेरा ज्वेलरी बनाने का कारखाना हैं। मेरे एक परिचित व्यक्ति के माध्यम से 14 नवम्बर को कृष्णकांत पिता प्रेमकुमार धनगर निवासी रेपुरा जिला फिरोजाबाद को काम पर रखा था। 2 दिन बाद 16 नवम्बर को 11 बजे मैंने कृष्णकांत को सोने की चेन का रोल देकर धनजी भाई का नोहरा स्थित रंजन ज्वैलर्स पर भेजा था। बहुत समय तक कृष्णकांत वापस नहीं लौटा तो मैंने व्यापारी रंजन को कॉल किया तो उन्होंने बताया कि कृष्णकांत मेरे ज्वैलर्स पर नहीं आया है।
उसके कुछ समय बाद व्यापारी रंजन मेरी दुकान पर आया और हम दोनों ने मिलकर कृष्णकांत को मोबाइल लगाया शुरू में उसने मोबाइल रिसीव नहीं किया फिर मोबाइल बंद कर दिया। इस तरह कृष्णकांत मेरा 77 ग्राम 320 मिली ग्राम सोने की चेन लेकर भाग गया हैं जिसकी कीमत 5 लाख 70 हजार रुपए हैं, पुलिस क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज को देखते हुए आरोपी की तलाश में जुटी है।