Lokayukta Trap: ₹100000 की रिश्वत देते पकड़ाए CMO 

441

Lokayukta Trap: ₹100000 की रिश्वत देते पकड़ाए CMO 

रायसेन-बाड़ी नगरपरिषद सीएमओ सहित अन्य कर्मचारी एक लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ाये।

लोकायुक्त टीम भोपाल के द्वारा

सीएमओ बद्री प्रसाद शर्मा,शुभम जैन, कंप्यूटर आपरेटर और जय कुमार समयपाल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।

बताया गया है कि 3 लाख 40 हज़ार रुपए की अमानत राशि निकालने के बदले में एक लाख की राशि रिश्वत के तौर पर मांगी गई थी।

भोपाल निवासी ठेकेदार राजेश मिश्रा की शिकायत पर लोकायुक्त टीम द्वारा कार्यवाही की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शमशान घाट निर्माण कार्य पूरा होने के बाद अमानत राशि निकालने के बदले में रिश्वत माँगी गई थी।

लोकायुक्त उप पुलिस अधीक्षक संजय शुक्ला सहित पाँच सदस्यीय टीम ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया।