नरसिंह मंदिर ट्रस्ट का कार्यभार श्री गौरवदास महाराज को संत समाज की सर्वसम्मति से सौंपा गया!
Ratlam : शहर के त्रिपोलिया गेट रोड़ स्थित भगवान नरसिंह मंदिर के महंत श्री 1008 श्री कृष्णदास (मोनी बाबा) ने अपने कार्यकाल व महंताई का प्रभार अपने शिष्य श्री गौरवदास को श्रीमहंत बनाने का निर्णय लेकर सौंपा। बता दें कि विक्रम संवत् 2081 अगहन माह तिथि शुक्ल पक्ष बारस को नरसिंह मंदिर महंत गौरवदास की चादर महंताई हुई!
महंत श्री कृष्णदास (मोनी) ने गौरवदास को श्रीमहंत बनाने की साधु-समाज की सहमति से श्रीमहंत बनाने का निर्णय लिया। जिसमें ट्रस्टीगण व साधु समाज के संत-महंत मौजूद रहें व भक्तगण भी चादर ओढ़ाने की परंपरा अनुसार श्री भगवान नरसिंह मंदिर ट्रस्ट व महंताई का कार्यभार श्री गौरवदास महाराज को सर्वसम्मति से सौंपा गया।
इस अवसर पर श्री महंत हरिदास (झोकर), श्री महंत कन्हैयादास पंचमुखी (रतलाम), श्री महंत रामकिशनदासजी, श्री मां अनुसुईयादास जी महाराज, श्री रामकुमारदासजी (शिवगढ़), श्री बालकदासजी (झामड़पाटली) तथा अखिल भारतीय संत समिति धर्म समाज पुजारी संघ के मध्य प्रदेश अध्यक्ष महंत सालगराम दास सम्मिलित हुए व चादर व महंताई का आयोजन संपन्न हुआ। संत समाज के इस आयोजन में रतलाम, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, देवास, झाबुआ, पेटलावद, धार, नागदा, खाचरोद, धानासुता, कमेड, करडावद, झर, संदला, काजाखेड़ी, टिमरिया के साधु-संत तथा भक्तगण के साथ ही राजस्थान के भीलवाड़ा के भक्तजन भी मौजूद रहें!