Maharashtra cabinet expansion : महाराष्ट्र में मंत्री पद की शपथ लेने वालों में कई ED और CBI की जांच में फंसे!

कौनसे मंत्री हैं जिनके खिलाफ केंद्रीय एजेंसियां जांच कर रही!

42

Maharashtra cabinet expansion : महाराष्ट्र में मंत्री पद की शपथ लेने वालों में कई ED और CBI की जांच में फंसे!

Mumbai : रविवार शाम फडणवीस मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया। शपथ ग्रहण समारोह मुंबई के बजाए इस बार नागपुर में हुआ। खास बात है कि शपथ लेने वाले मंत्रियों में ऐसे कई नाम शामिल हैं, जो केंद्रीय जांच एजेंसियों की जांच में फंसे हैं। लेकिन, अभी किसी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल नहीं किया गया हैं।

रविवार को हुए इस विस्तार में सबसे बड़े दल भारतीय जनता पार्टी को 19 मंत्री पद मिले, जबकि शिवसेना को 11 और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को 9 पद मिले। शपथ लेने वाले मंत्रियों में जांच की आंच का सामना कर रहे नेताओं में प्रताप सरनाईक, हसन मुश्रिफ, धननंजय मुंडे का नाम शामिल है। किंतु, किसी भी नेता के नाम की क्लोजर रिपोर्ट अदालत नहीं पहुंची है, जिससे संकेत मिलते हैं कि इनके खिलाफ जांच जारी है। भाजपा के गिरीश महाजन को सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन से क्लियरेंस मिला है।

मुद्दे की बात यह कि मुंडे, मुश्रिफ, सरनाईक पर ईडी ने जब मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगाए थे, तब ये विपक्ष में थे। बाद में सरकार में शामिल हो गए थे। रिपोर्ट के अनुसार, इनके खिलाफ केस जारी हैं और कथित तौर पर इनसे जुड़ी कंपनियों और कुछ लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हुई हैं। नवंबर में घोषित नतीजों में महायुति ने राज्य की 288 में से 230 सीटों पर जीत हासिल की थी।

महाविकास अघाड़ी सरकार के समय महाजन के खिलाफ जबरन वसूली और अपहरण के आरोप थे। वह सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे और बाद में शिंदे सरकार ने मामला सीबीआई को सौंप दिया था। सीबीआई की तरफ से महाजन को क्लियरेंस मिल चुका है। एजेंसी ने आईपीएस अधिकारी भाग्यश्री नवतके और अन्य लोगों के खिलाफ आरोप दर्ज किए थे।

मुश्रिफ के खिलाफ भी ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में छापामार कार्रवाई कर चुकी है। मुंडे पुस गांव में 17 एकड़ प्लॉट को लेकर ईडी की जांच का सामना कर रहे हैं। यह प्लॉट पहले बेलखांडी मठ के पुजारी को भेंट किया गया था। साल 2012 में मुंडे ने पुजारी के उत्तराधिकारियों से इसे हासिल किया। सरानाइक के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग की दो जांच चल रही हैं। सरकार में शामिल अजित पवार के खिलाफ भी केंद्रीय एजेंसी जांच कर रही है।