Suicide Case : वेयर हाउस मैनेजर आत्महत्या केस में दोनों भाजपा नेताओं पर एफआईआर दर्ज!
Ratlam : मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के आलोट में मध्य प्रदेश वेयर हाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कॉर्पोरेशन के ब्लाक मैनेजर की आत्महत्या मामले में पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर ताल निवासी भाजपा नेता एवं वेयर हाउस संचालक राजेश परमार, मनोज काला के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए जांच शुरू की हैं।
भोपाल से आलोट पहुंची कॉर्पोरेशन की टीम ने गोदामों में स्टॉक वेरिफिकेशन शुरू किया हैं। बता दें कि वेयर हाउस मैनेजर रामदास शर्मा ने आलोट के भांभी मोहल्ला स्थित किराए के घर में शनिवार को जहरीला पदार्थ खा लिया था। शनिवार की रात में ही उपचार के दौरान उज्जैन में उन्होंने दम तोड दिया था और उन्होंने मरने से पहले एक सुसाइड नोट लिखकर पलंग पर रख दिया था और उसका वीडियो बनाया था। इसके आधार पर पुलिस ने भांभी मोहल्ला स्थित उनके घर से सुसाइड नोट जप्त किया जिसमें मनोज काला और राजेश परमार के नाम लिखकर मौत का जिम्मेदार बताया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में बीएनएस की धारा 108 और सामूहिक रूप से अपराध करने की धारा 3 (5) में दोनों के विरुद्ध केस दर्ज किया है।