Removal Action : नक्शे के विपरीत बन रहे हॉस्टल पर निगम ने रिमूवल कार्रवाई की!   

3000 स्क्वायर फीट में बने हॉस्टल को ध्वस्त किया गया! 

242

Removal Action : नक्शे के विपरीत बन रहे हॉस्टल पर निगम ने रिमूवल कार्रवाई की! 

 

Indore : नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा के निर्देश पर अवैध निर्माण पर लगातार कार्यवाही जारी है। इस क्रम में आज सुबह नगर निगम ने स्वीकृत नक्शे के विपरीत रहवासी क्षेत्र में हॉस्टल निर्माण एवं व्यावसायिक गतिविधियों का संचालन करने पर जोन क्रमांक 11 के अंतर्गत लालाराम नगर में निर्मित हॉस्टल पर रिमूवल कार्रवाई की।

उपायुक्त लता अग्रवाल ने बताया कि झोन क्रमांक 11 वार्ड क्रमांक 48 के अंतर्गत 38 लालाराम नगर रहवासी क्षेत्र में आवासीय क्षेत्र में नक्शे के विपरीत 3000 स्क्वायर फीट में निर्मित हॉस्टल पर 3 पोकलेन 1 जेसीबी के माध्यम से रिमूवल कार्रवाई की गई।

IMG 20241218 WA0023

कार्यवाही के दौरान उपायुक्त लता अग्रवाल, भवन अधिकारी गीतेश तिवारी, भवन निरीक्षक जीशान चिश्ती, रिमूवल विभाग के विनय तिवारी एवं बड़ी संख्या में पुलिस दल एवं रिमूवल दल उपस्थित था।