Fraud Gang Busted : इंदौर क्राइम ब्रांच ने ₹1.60 करोड़ की डिजिटल ठगी गैंग का भंडाफोड़ किया, UP से 2 गिरफ्तार!

जानिए, कैसे डिजिटल अरेस्ट करके हुई थी यह ठगी!

100

Fraud Gang Busted : इंदौर क्राइम ब्रांच ने ₹1.60 करोड़ की डिजिटल ठगी गैंग का भंडाफोड़ किया, UP से 2 गिरफ्तार!

Indore : क्राइम ब्रांच ने डिजिटल ठगी के बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए उत्तर प्रदेश के दो आरोपियों मनोज कुमार (30) निवासी श्रावस्ती और आगम साहनी (21) निवासी लखनऊ, को गिरफ्तार किया। इस मामले में अभी तक 13 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।

59 वर्षीय महिला फरियादी ने शिकायत की थी कि अज्ञात ठगों ने खुद को सरकारी एजेंसियों जैसे सीबीआई, आरबीआई और पुलिस का अधिकारी बताकर स्काइप और व्हाट्सएप वीडियो कॉल के जरिए उन्हें मनीलॉन्ड्रिंग केस में जेल जाने का डर दिखाया। आरोपियों ने फरियादी की निजी और बैंकिंग जानकारी हासिल कर 1.60 करोड़ रुपये की ठगी को अंजाम दिया।

क्राइम ब्रांच ने इस मामले में सूरत और मध्य प्रदेश के साथ-साथ असम, पश्चिम बंगाल और गुजरात से 11 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया था। हाल ही में उत्तर प्रदेश से मनोज कुमार और आगम साहनी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में मनोज ने बताया कि उसने अपने व्यापार का करंट बैंक अकाउंट ठगी के लिए उपलब्ध कराया, जिसमें 25 लाख रुपए महिला फरियादी के अलावा 1.66 करोड़ रुपये के अन्य ठगी ट्रांजैक्शन हुए। आगम ने कबूला कि वह ठग गैंग के संपर्क में रहकर फर्जी बैंक खाते उपलब्ध कराता था।

दोनों आरोपियों ने ठगी से मिली रकम में से तीन लाख रुपये कमीशन के रूप में लिए और सबूत मिटाने के लिए सिमकार्ड तोड़कर फेंक दिए। आरोपी गैंग का नेटवर्क देश के कई राज्यों में फैला हुआ है। इंदौर क्राइम ब्रांच ने आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया है। पूछताछ में ठगी के इस अंतरराज्यीय नेटवर्क से जुड़े और कनेक्शन सामने आने की संभावना है। क्राइम ब्रांच मामले की गहराई से जांच कर रही है और आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है।