Executive Committee Meeting : कलेक्टर राजेश बाथम ने ली उत्कृष्ट विद्यालय प्रबन्धकारिणी समिति की बैठक!

193

Executive Committee Meeting : कलेक्टर राजेश बाथम ने ली उत्कृष्ट विद्यालय प्रबन्धकारिणी समिति की बैठक!

 

Ratlam : शहर के बाजना रोड़ सागोद रोड़ स्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय की वार्षिक प्रबन्धकारिणी समिति की बैठक कलेक्टर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें विद्यालय की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में कलेक्टर राजेश बाथम ने विभिन्न समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में विद्यालय में रिक्त पदों की पूर्ति, परिसर की सुरक्षा, छात्रावास की समस्याओं का निराकरण आदि विषयों पर कलेक्टर द्वारा आवश्यक निर्देश दिए इसके साथ ही विद्यालय परिसर में ऑडिटोरियम तथा मंच निर्माण के साथ ही विद्यालय में किए जा रहें निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य का अवलोकन कर कार्य की सराहना की।

IMG 20241218 WA0071

उत्कृष्ट विद्यालय प्रबन्धकारिणी समिति की बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, आयुक्त नगर निगम, लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं जिला शिक्षाधिकारी, प्राचार्य सुभाष कुमावत एवं अन्य अधिकारीगण तथा स्टॉफ सदस्य आरसी पांचाल, मनोज मूणत, माया मौर्या, ललित मेहता, रीना कोठारी, राधा सूर्यवंशी, सुधा भट्ट, सैय्यद ताहिर अली आदि मौजूद थे।