Ujjain News: उज्जैन पुलिस ने 162 चोरी के वाहन किए जब्त,15 दिन से चल रहा चोरों पर शिकंजा कसने का अभियान

514

Ujjain News: उज्जैन पुलिस ने 162 चोरी के वाहन किए जब्त,15 दिन से चल रहा चोरों पर शिकंजा कसने का अभियान

भोपाल:उज्जैन पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने जिले में वाहन चोरों का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने पिछले कुछ दिनों में वाहन चोरों पर शिकंजा कसने को लेकर चैकिंग की जो रणनीति बनाई, उसके बाद अलग-अलग स्थानों से 15 अपराधियों को पकड़ा गया और उनसे चोरी के 162 वाहन बरामद कर लिए गए। इसके साथ ही पिछले तीन सालों में इस वर्ष उज्जैन में वाहन चोरी की घटनाओं में भी गिरावट आई है। वाहन चोरों को पकड़ने के लिए उज्जैन एसपी, एएसपी, सीएसपी सभी मैदान में उतरे थे और नतीजे में वाहन चोरों पर नकेल कसने वाली प्रभावी कार्यवाही को अंजाम दिया। एडीजी उमेश जोगा, डीआईजी नवनीत भसीन और एसपी प्रदीप शर्मा ने जिले के अपराधों की समीक्षा करने पर जिले के विभिन्न थानों में लंबित वाहन चोरी की घटनाओं तथा वाहन चोरों पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु जिले के सभी अफसरों को निर्देश दिए थे।

घटना का समय, स्थान, सीटीटीवी फुटेज फिर से खंगाले

चोरों तक पहुंचने के लिए एसपी ने रणनीति बनाई। जिसमें वाहन चोरी की घटनाओं स्थान का पुन: निरीक्षण, घटना के समय, संकलित किए गए सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी डाटा, पूर्व के आदतन अपराधियों से पूछताछ, घटना के समय अज्ञात आरोपियों द्वारा उपयोग किए गए रास्ते का सूक्ष्मता से विश्लेषण किया गया। हर थाना क्षेत्र में टीम बनाई गई और चोरो पर शिकंजा कसने व माल बरामदगी के लिए 15 दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया। जिले के सभी थानें में समय, स्थान बदल-बदल कर प्रभावी चेकिंग लगाई गई और हर संदिग्ध गाड़ी की जांच की गई। विभिन्न थाना क्षेत्रों के पूर्व में गिरफ्तार शुदा आरोपियों पर नजर रखी गई व वन टू वन सभी से कडाई से पूछताछ की गई। इस दौरान यहां के पुलिस अफसरों ने देवास, रतलाम जाकर भी दबिश दी।

पार्किंग स्थल पर की चैकिंग

पुलिस ने इस दौरान यह पाया कि अधिकांश वाहनों की चोरी पार्किंग स्थलों से ही हुई है। जिस पर शहर में मुख्य पार्किंग स्थल आरडी गार्डी हॉस्पिटल स्थित पार्किंग, महाकाल पार्किंग,रेलवे स्टेशन पार्किंग आदि मुख्य स्थानों के पार्किंग स्थलों की चैकिंग की गई । इन समस्त तथ्यों का सूक्ष्मत: से समग्र अध्ययन किया जाकर एक कुशल कार्य योजना तैयार की गई। जिसके आधार पर अपराधियों से पूछताछ कर तस्दीक करने पर एवं इनके सीडीआर एनालिसिस करने पर उज्जैन पुलिस को 162 वाहन जप्त करने तथा 15आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस को आशंका है कि इन वाहनों का उपयोग चेन स्नेचिंग, ट्रक कटिंग और एनडीपीएस एक्ट व अबकारी एक्ट में परिवहन में भी किया गया है। इस पर जांच की जा रही है। इन वाहनों की जानकारी सभी थानों और अन्य राज्यों को तथा एससीआरबी भोपाल को दी गई है।

कम हुई वारदातें

उज्जैन में वाहन चोरी की वारदातों पर अब अंकुश लगने लगा है। पिछले तीन साल की तुलना में इस साल वाहन चोरी की वारदातों में खासी कमी है। वर्ष 2022 में यहां पर 864, 2023 में 710 और इस वर्ष 598 वाहन चोरी की वारदातें हुई हैं।