Chattarpur : ठंड का बढ़ता प्रकोप जानवरों को भी परेशान कर रहा है। लेकिन, छतरपुर पुलिस ने जानवरों को इस ठंड से बचाने के लिए अपने स्तर पर मोर्चा संभाल लिया है। मवेशियों का तन ढंकने के लिए उन्हें जूट के बोरे बांधे जा रहे हैं। पिछले दिनों में लगातार पारा गिर रहा है। में मूक-बधिर पशु ठंड से परेशान घूम रहे हैं। उनको राहत देने के लिए पुलिस का यह सराहनीय प्रयास है।
SP सचिन शर्मा (Sachin Sharma) के निर्देश पर रविवार को छतरपुर जिले के कई थाना क्षेत्रों में आवारा पशुओं को बोरे बांधकर ठंड से बचाने का प्रयास किया गया। बुंदेलखंड इलाके के छतरपुर में ठंड का कहर इतना ज्यादा है, कि लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो रहा है। इंसानों के साथ मूक पशुओं की भी हालत ख़राब है।
जानवरों की स्थिति को देखते हुए छतरपुर पुलिस इनकी मदद के लिए मैदान में उतरी है। उन्होंने पशुओं को ठंड से बचाव के लिए अपनी मुहिम शुरू कर दी। इस कार्यक्रम के तहत पुलिस टीम शहर के विभिन्न जगहों पर आवारा घूम रहे पशुओं को बोरे बांधकर उन्हें ठंड से बचाने की कोशिश कर रही है।
SP सचिन शर्मा ने सभी थाना प्रभारियों को पशुओं को भीषण ठंड से बचाने के लिए उपाय करने के लिए निर्देशित किया। उनके निर्देशन में सभी थाना प्रभारी अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुए जूट के बोरे से पशुओं को ओढ़ाकर ठंड से बचाने का प्रयास कर रहे हैं। सचिन शर्मा ने आम लोगों से भी अपनी नैतिक जिम्मेदारी के निर्वहन का आह्वान कर पशुओं को ठंड से राहत पहुंचाने की कोशिश करने का निवेदन किया।