Mahakumbh Special Train : प्रयागराज महाकुंभ के लिए अंबेडकर नगर से सीधे बलिया ट्रेन चलेगी!
Indore : प्रयागराज में जनवरी 2025 में आरंभ हो रहे महाकुंभ मेला के दौरान यात्रियों की यात्रा सुगम हो, इसका ध्यान रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के डॉ अम्बेडकर नगर (महू) से बलिया के मध्य दोनों दिशाओं में 09371/09372 बलिया-डॉ अम्बेडकर नगर-बलिया कुंभ स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में चार-चार फेरे चलेगी।
गाड़ी संख्या 09371 डॉ अम्बेडकर नगर-बलिया कुंभ स्पेशल 22 एवं 25 जनवरी तथा 8 एवं 22 फरवरी को डॉ अम्बेडकर नगर से 13.45 बजे चलकर रतलाम मंडल के इंदौर (14.30/14.40), उज्जैन (15.55/16.05) एवं शुजालपुर (17.58/18.00) होते हुए अगले दिन 19.15 बजे बलिया पहुँचेगी।
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09372 बलिया-डॉ अम्बेडकर नगर कुंभ स्पेशल 23 एवं 26 जनवरी तथा 9 एवं 23 फरवरी को बलिया से 23.45 बजे चलकर रतलाम मंडल के शुजालपुर (1.27/01.29), उज्जैन (3.40/03.50) एव इंदौर (4.50/05.00) होते हुए आरंभिक स्टेशन से गाड़ी चलने के अगले दिन 05.30 बजे डॉ अम्बेडकर नगर पहुँचेगी।
इन स्टेशनों पर इसका स्टॉपेज होगा
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में इंदौर, उज्जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, ललितपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई नगर (झांसी), उरई, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, चुनार, वाराणसी, जौनपुर, औड़िहार और ग़ाज़ीपुर सिटी स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं जनरल सेकंड क्लास कोच होंगे। इस ट्रेन की बुकिंग 21 दिसंबर से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।