ज्वैलर्स के यहां से सोने की चेन का रोल लेकर भागा आरोपी उत्तर प्रदेश से चढ़ा पुलिस के हत्थे!

आरोपी से 5 लाख 77 हजार रुपए की 77 ग्राम सोने की चेन बरामद!

510

ज्वैलर्स के यहां से सोने की चेन का रोल लेकर भागा आरोपी उत्तर प्रदेश से चढ़ा पुलिस के हत्थे!

 

Ratlam : शहर के रामगढ़ क्षेत्र के भगतपुरी निवासी गणेश पिता गिरीराज सोनी ने बीते शुक्रवार को माणकचौक थाने पर पंहुचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मेरी दुकान में में सोने के आभूषण बनाने वाला कारीगर जिसका नाम कृष्णकांत हैं जो उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के ग्राम रेपुरा का रहने वाला था जिसे मैंने शहर के धनजी भाई का नोहरा में व्यापारी रंजन के यहां देने के लिए सोने की चेन का रोल दिया था जिसका वजन 77.320 था जिसे कृष्णकांत ने रंजन को नहीं दी और मेरी चेन लेकर भाग गया था। माणकचौक थाना पुलिस ने फरियादी गणेश सोनी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 669/24 धारा 316 (2) का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था।

एसपी अमित कुमार के निर्देश पर थाना प्रभारी माणकचौक द्वारा मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी कृष्णकांत उर्फ शशीकांत पिता प्रेम कुमार जाती धनगर निवासी ग्राम रेपुरा तहसील जिला फिरोजाबाद उतर प्रदेश को सायबर सेल की मदद ग्राम रेपुरा में पकड़ा।

पुलिस जिसे पकड़कर रतलाम लाई और पुछताछ करने पर आरोपी ने बताया की मैंने सोने की चेन के (रोल) को रंजन की दुकान वाली बिल्डींग के तलघर में पत्थरों की आड़ में छुपाकर रखा है। आरोपी के बताए अनुसार पुलिस ने सोने की चेन रोल वजन 77 ग्राम 320 मिली ग्राम कीमत 5 लाख 77 हजार रूपये की जप्त की।

आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी माणकचौक सुरेन्द्र सिंह गाडरीया, उप-निरीक्षक प्रवीण वास्कले, राजा तिवारी (सायबर सेल प्रभारी), बसील गणावा, अमित त्यागी, सुधीर राठौर, दिलीप सिंह रावत, संजय सोनावा, चन्दर मार्को, मुकेश गणावा, संजय राठौर, रणवीर सिंह भदोरिया, महेन्द्र सिंह, विरेन्द्र, हिम्मत सिंह, विपुल भावसार, मयंक व्यास, राहुल की सराहनीय भूमिका रहीं।