दुध वाले को चाकू मारकर घायल करने मामले में फरार गुंडा हितेश उर्फ भय्यु चढ़ा पुलिस के हत्थे!

39

दुध वाले को चाकू मारकर घायल करने मामले में फरार गुंडा हितेश उर्फ भय्यु चढ़ा पुलिस के हत्थे!

 

Ratlam : सोमवार को शहर के मालीकुआ क्षेत्र मे भोला उर्फ मोनू पाटीदार ने अपने साथियों के साथ सड़क पर कार खड़ी कर साइड देने की बात पर दुध बेचने वाले को चाकू मारकर घायल करने मामले में आरोपी भोला पाटीदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर उस पर राष्ट्रीय सूरक्षा अधिनियम के तहत उज्जैन भेरुगढ जेल भेजा था। उसके अन्य साथी फरार हो गए थे।पुलिस द्वारा फरार आरोपी हितेश उर्फ भय्यु पिता सीताराम साहु निवासी राजीव नगर थाना औद्योगिक क्षेत्र को गुरुवार गिरफ्तार किया।

IMG 20241220 WA0010

आरोपी हितेश को पकड़ने में सुरेन्द्र सिंह गाडरिया थाना प्रभारी माणकचौक, एपी सिंह, प्रवीण वास्कले, शिवनाथ सिंह राठौर, छोटेलाल यादव, नारायण सिंह, दिलीप सिंह रावत, विकास बोरासी, चन्दरमार्को, हरिओम अकोदिया, रणवीर सिंह, गोविंद गेहलोद, अमीचंद सिंगारे की भूमिका रहीं।