सराफा व्यवसायियों का करोड़ों का सोना लेकर भागने वाले जीवन का एक और कारनामा उजागर!

छत्तीसगढ़ के दुर्ग की क्राइम ब्रांच जीवन को खोजने आई रतलाम!

1126

सराफा व्यवसायियों का करोड़ों का सोना लेकर भागने वाले जीवन का एक और कारनामा उजागर!

Ratlam : प्रदेश के बहुचर्चित धोखेबाजी मामले में रतलाम सराफा व्यापारियों का करोड़ों रुपए का सोना लेकर भागने वाले जीवन सोनी को पुलिस पकड़ नहीं पाई हैं और इस बीच उसका एक मामला और सामने आया है।

यह मामला है छत्तीसगढ़ के दुर्ग की क्राइम ब्रांच का रतलाम पहुंचने का, दुर्ग से रतलाम पहुंची पुलिस टीम का कहना है कि दुर्ग में पकड़ाए चोरों ने कबूला है कि दुर्ग तथा आसपास क्षेत्र में चोरी करने के बाद चोरी का सोना लेकर रतलाम आते थे और जीवन सोनी को देते थे जिसे वह रतलाम में गलवाता था और सोना बेचकर हमें रुपए देता था।

छत्तीसगढ़ पुलिस के रतलाम पंहुचने पर दुर्ग पुलिस को पता चला कि जीवन सोनी रतलाम के व्यापारियों से धोखाधड़ी कर करोड़ों रुपए की चपत लगाकर फरार हो गया है जिसकी रतलाम पुलिस भी पिछले 2 माह से कर रही हैं लेकिन वह हाथ नहीं लगा। क्राईम ब्रांच टीम जीवन के घर पर पहुंची थी और जानकारी ली, अब रतलाम पुलिस के सामने एक मामला और सामने आने पर पुलिस इस बात की भी पड़ताल करना होगी कि दुर्ग से रतलाम आया सोना जीवन सोनी ने कहा खपाया? और जिस दिन जीवन पुलिस के हत्थे चढ़ेगा तब और भी कई राज उगलेगा। शातिर दिमाग का जीवन अभी तक जो-जो भी कदम रख रहा हैं और पुलिस की गिरफ्त मे दूर है उससे यह बात साबित हो रही है कि उसके पीछे और भी कई शातिर बदमाश है।

चोरी के मामले में पकड़ाए आरोपियों से जानकारी मिलने के बाद छत्तीसगढ़ के दुर्ग की क्राइम ब्रांच पिछले 2 दिन से रतलाम में थी टीम ने आरोपी जीवन के घर और दुकान जाकर जानकारी जुटाई है। जीवन वहां पकड़ाए चोरों से सोना खरीदकर रतलाम में बेचता था।

राकेश खाखा, एएसपी!