Lokayukta Raid : भोपाल में लोकायुक्त छापे में आधा किलो सोना, 50 लाख के जेवर, चांदी की सिल्लियां और 2.85 करोड़ नकद मिले!

जानिए, लोकायुक्त ने किस बड़ी मछली को शिकंजे में लिया!

593
Lokayukta Raid
Lokayukta Raid

Lokayukta Raid : भोपाल में लोकायुक्त छापे में आधा किलो सोना, 50 लाख के जेवर, चांदी की सिल्लियां और 2.85 करोड़ नकद मिले!

Bhopal : अरेरा कॉलोनी में पूर्व आरटीओ आरक्षक सौरभ शर्मा के यहां गुरुवार को लोकायुक्त टीम ने छापा मारा। डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सौरभ के घर से 1.15 करोड़ रुपए कैश, आधा किलो सोना, हीरे और सोने के करीब 50 लाख रुपए के जेवरात और चांदी की सिल्लियां सहित प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले। उनके ऑफिस से 1.70 करोड़ रुपए कैश सहित प्रॉपर्टी के दस्तावेज भी मिले।

सौरभ शर्मा आरटीओ में आरक्षक रहे हैं और एक साल पहले वीआरएस लिया हैं। वे रियल एस्टेट कारोबार से जुड़े हैं। लोकायुक्त ने उनके एक होटल पर भी छापा मारा। सौरभ के एक दोस्त के यहां भी कार्रवाई हुई। इन दोनों पर आरटीओ नाकों पर तैनाती के लिए दलाली के आरोप लगे थे। सौरभ ने महज 12 साल की नौकरी में प्रदेश भर में करोड़ों का अवैध साम्राज्य खड़ा किया है। सौरभ शर्मा फिलहाल दुबई में हैं। घर में केवल मां और नौकर मिले।

IMG 20241220 WA0020

बताया जा रहा है कि सौरभ को अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। उनके पिता पहले परिवहन विभाग में पदस्थ रहे हैं। मूल रूप से ग्वालियर के रहने वाले सौरभ साधारण परिवार से थे। चंद साल की नौकरी में ही रहन-सहन बदल गया था। इसकी शिकायत विभाग सहित अन्य स्थानों पर की जाने लगीं। इस पर सौरभ ने वीआरएस लेने का फैसला लिया। इसके बाद भोपाल के कई नामचीन बिल्डरों के साथ प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट करने लगे।

इंटीरियर पर दो करोड़ खर्च

उसके आलीशान घर के डेकोरेशन में कीमती सेनेटरी झूमर, लग्जरी सामान मौजूद था। इंटीरियर डिज़ाइनिंग में करीब दो करोड़ रुपए खर्च किए। लोकायुक्त टीम को उसके घर से चांदी की सिल्लियां भी मिली। सौरभ शर्मा सौरभ शर्मा वीआरएस लेने से पहले ही रियल एस्टेट कारोबार से जुड़ गए थे। प्रदेश के कई रसूखदारों से उनकी नजदीकी थी। लिहाजा कार्रवाई के डर से उन्होंने वीआरएस लिया और बिल्डर बन गए। भोपाल सहित प्रदेश के कई जिलों में उनकी संपत्ति होने के प्रमाण लोकायुक्त को मिले। अब तक की कार्रवाई में सौरभ के एक होटल और एक स्कूल में निवेश के प्रमाण लोकायुक्त टीम को मिले।

दो जगह छापे की पुष्टि

डीजी लोकायुक्त जयदीप प्रसाद ने बताया कि सौरभ शर्मा के दो ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है। सुबह 7 बजे दो टीमों को उसके अलग-अलग ठिकानों पर रवाना किया गया था। उसके खिलाफ पहले शिकायत मिली थी। इसकी जांच के बाद कार्रवाई की गई है।

शर्मा के पास 5 करोड़ नगद, सहारा में 110 एकड़ जमीन खरीदी के दस्तावेज, 25 लाकर भी मिले