CM Landed Helicopter on Road: जब इंदौर में CM डॉ मोहन यादव ने सड़क पर उतारा अपना हेलिकाप्टर

188

CM Landed Helicopter on Road: जब इंदौर में CM डॉ मोहन यादव ने सड़क पर उतारा अपना हेलिकाप्टर

इंदौर: CM Landed Helicopter on Road: आज इंदौर वासियों को उस समय आश्चर्य हुआ जब इंदौर में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपना हेलिकाप्टर सड़क पर उतारा। दरअसल मुख्यमंत्री इन्दौर विकास प्राधिकरण (IDA) द्वारा बनाए जा रही MR 12 सड़क के निर्माण और नींव को परखना चाहते थे।

WhatsApp Image 2024 12 20 at 18.13.01 1

आज इंदौर दौरे पर आए मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने जब अपना हेलिकाप्टर इन्दौर विकास प्राधिकरण द्वारा बनाए जा रही MR 12 सड़क पर उतारा तो इस विकास की नींव पर जैसे पुख़्ता मुहर लग गयी। इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष और संभागायुक्त दीपक सिंह और कलेक्टर आशीष सिंह मुख्यमंत्री के साथ इस सड़क पर पहुँचे और इसकी मज़बूती और उपयोगिता की जानकारी उन्हें दी।

लव कुश चौराहे से बाईपास तक लगभग साढ़े 9 किलोमीटर लंबी और 60 मीटर चौड़ी इस सड़क पर मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर उतरा और यही से रवाना भी हुआ। इस सड़क की कुल लागत 185 करोड़ रुपए है।