CM डॉ. यादव ने खजराना गणेश मंदिर परिसर में 20 करोड़ रूपये से निर्मित भक्त निवास, संत निवास, अन्न क्षेत्र विस्तार एवं उद्यान का किया लोकार्पण

डॉ. यादव ने खजराना गणेश के दर्शन कर प्रदेश की समृद्धि, उन्नति और विकास की प्रार्थना की

39

CM डॉ. यादव ने खजराना गणेश मंदिर परिसर में 20 करोड़ रूपये से निर्मित भक्त निवास, संत निवास, अन्न क्षेत्र विस्तार एवं उद्यान का किया लोकार्पण

इंदौर: धन तो सबके पास होता है, लेकिन सेवा के लिये धन से बड़ा मन होना चाहिए। पूरे मन से सेवा के लिए किये गये कार्य सदैव याद रखें जाते हैं। खजराना गणेश मंदिर में भक्त निवास, संत निवास, अन्न क्षेत्र विस्तार एवं उद्यान का निर्माण दर्शनार्थियों के लिए लाभकारी होगा। सेवा का यह विशिष्ट भाव समाज को एक नई दिशा देने का काम करता है, जो कि प्रशंसनीय है। मंदिर परिसर में किया गया यह निर्माण एक सौगात है। प्रदेश सरकार इस प्रकार से सेवा कार्य वालों का सदैव अभिनंदन करती है। यह बात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज खजराना गणेश मंदिर में आयोजित गरिमापूर्ण समारोह में कही। उन्होंने खजराना गणेश मंदिर परिसर में 20 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित भक्त निवास, संत निवास, अन्न क्षेत्र विस्तार एवं उद्यान का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री जी ने उक्त कार्यों के लिये दानदाता श्री बालकृष्ण छावछरिया के प्रति आभार व्यक्त किया।

IMG 20241220 WA0183

कार्यक्रम में प्रदेश के जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, सांसद श्री शंकर ललवानी, महापौर श्री पुष्पमित्र भार्गव, विधायकगण श्रीमती मालिनी गौड़, श्री महेन्द्र हार्डिया, श्री मधु वर्मा, श्री रमेश मेंदोला तथा श्री गोलू शुक्ला, श्री गौरव राणदिवे सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे। इस अवसर पर संभागायुक्त श्री दीपक सिंह, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा एवं अन्य अधिकारी गण, ट्रस्टीगण, बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने प्रख्यात खजराना गणेश मंदिर परिसर में देश-विदेश से आने वाले भक्तों की सेवा और सुविधा के लिए श्रीमती सूठीबाई दौलतराम छावछरिया पारमार्थिक ट्रस्ट की ओर से मंदिर परिसर में करीब 20 करोड़ रुपए की लागत से माता-पिता, पत्नी और पुत्र की स्मृति में समाजसेवी बालकृष्ण छावछरिया (बल्लू भैया) द्वारा निर्मित प्रवचन हाल, संत निवास, भक्त निवास, अन्न क्षेत्र विस्तार एवं उद्यान का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने दानदाता एवं ट्रस्ट के प्रमुख बालकृष्ण छावछरिया का शाल एवं पुष्प माला से सम्मान किया। इस अवसर पर ट्रस्ट पदाधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. यादव को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम में ट्रस्ट के प्रमुख श्री विनोद अग्रवाल, प्रमुख परामर्शदाता श्री प्रेमचंद गोयल, ट्रस्टी डॉ. कुलभूषण मित्तल, जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, सहित मंदिर के मुख्य पुजारी पं. अशोक भट्ट एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।

*मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किये भगवान श्री खजराना गणेश जी के दर्शन*

खजराना गणेश मंदिर परिसर में नव निर्माण कार्यों का लोकार्पण करने के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भगवान श्री खजराना गणेश जी के दर्शन भी किए। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने प्रदेश के विकास और समृद्धि के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर मंदिर के पुजारीगण ने मंत्रों के साथ पूजन विधि संपन्न कराई।