Movement Outside MPPSC Ends : 70 घंटे बाद MPPSC के बाहर चल रहा प्रदर्शन खत्म, सरकार कुछ मांगों पर राजी!

कलेक्टर रात 3 बजे आंदोलनकारी युवाओं से मिलने पहुंचे, युवा CM से मुलाकात करने भोपाल रवाना!

143

Movement Outside MPPSC Ends : 70 घंटे बाद MPPSC के बाहर चल रहा प्रदर्शन खत्म, सरकार कुछ मांगों पर राजी!

Indore : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) के दफ्तर के सामने चल रहा युवाओं और अभ्यर्थियों का आंदोलन खत्म हो गया। रविवार की सुबह 5 बजे छात्रों ने प्रदर्शन खत्म कर दिया। करीब 70 घंटे चले प्रदर्शन के बाद शनिवार और रविवार की रात 3 बजे कलेक्टर ने छात्रों से मुलाकात की और कई बातों पर सहमति बनाई। जिन तीन मांगों पर सरकार ने सहमति जताई वे हैं। 87% के सारे रिजल्ट दिखाए जाएंगे। मेन्स परीक्षा की कॉपी भी दिखाएंगे और प्री एग्जाम के पेपर में कोई गलतियां नहीं होंगी।

इसके बाद प्रदर्शन में शामिल प्रदेशभर के करीब 2 हजार से ज्यादा छात्रों ने प्रदर्शन खत्म किया। दो अभ्यर्थी आमरण अनशन पर बैठ गए थे, जिनसे कई नेताओं ने भी मुलाकात की थी। अब छात्र मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मुलाकात करने भोपाल रवाना हो गए।

छात्रों के प्रदर्शन के दौरान इंदौर कलेक्टर मौके पर पहुंचे और उन्होंने छात्रों से मुलाकात की। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) ने छात्रों की मांगों को मान लिया। छात्रों और कलेक्टर के बीच करीब ढाई घंटे तक बातचीत चली उसके बाद मांगों पर सहमति बनी और प्रदर्शन को खत्म किया गया। वहीं छात्रों का छात्रों का एक प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से भोपाल में मुलाकात करेगा और अपनी मांगों की जानकारी दी।

से उन्हें अवगत कराएगा।

कड़कड़ाती ठंड के बावजूद छात्र वहां प्रदर्शन करते रहे। अरविंद सिंह भदौरिया और राधे जाट आमरण अनशन पर बैठे थे। अरविंद सिंह भदौरिया की हालत शनिवार को बिगड़ गई इसके बाद उन्हें ड्रिप भी चढ़ाई गई।

इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह और प्रशासन के अधिकारियों ने छात्रों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगें मानी जाएगी। आश्वासन मिलने के बाद ही छात्र प्रदर्शन समाप्त करने पर तैयार हुए। इससे पहले देर रात मुख्यालय पर भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया था। लेकिन, बाद में कलेक्टर ने छात्रों से मुलाकात कर उन्हें आश्वासन दिया। बताया जा रहा है कि छात्रों की कुछ मांगें फिलहाल कोर्ट में विचाराधीन हैं जिन पर आयोग बैठक करेगा और जल्द ही फैसला करेगा। प्रदर्शन खत्म होने के बाद छात्रों ने प्रदर्शन स्थल को खाली कर दिया।

शनिवार देर रात विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी यहां आए थे, जिन्होंने स्टूडेंट्स से मुलाकात करके उनकी मांगों का समर्थन किया था। उमंग सिंघार ने मौके पर मौजूद एडीएम रोशन राय से भी बात की थी।