भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पंचायत के तीनों स्तर पर दिए गए प्रशासकीय अधिकार जो बीच में वापस ले ले गए थे, आज फिर से प्रदान कर दिए हैं। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के पूर्व सरपंच, जनपद अध्यक्ष और जिला पंचायत अध्यक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा कर यह घोषणा की।
उन्होंने पंचायत के सभी स्तरों के सदस्यों से अपेक्षा की कि वह पूरी करते हुए निष्ठा, ईमानदारी और समर्पण से जनता के बीच जाकर जनता के कामों को देखेंगे।
पंचायत के तीनों स्तर पर दिए गए प्रशासकीय अधिकार बीच में वापस ले लिए गए थे, जिसे आज मैं फिर से प्रदान कर रहा हूं। आप सभी को पूरी कर्तव्यनिष्ठा, ईमानदारी और समर्पण से जनता के बीच जाकर जनता के कामों को देखना है: मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj pic.twitter.com/32BApvo7j3
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) January 17, 2022
उन्होंने कहा कि जब भी हमें जनता की सेवा का अवसर मिले हम पूरे संकल्प और समर्पण के साथ जुट जाएं। कोरोना से उपजी परिस्थितियों में हमें जनता की सेवा करना है। समितियां गांव के विकास पर भी नजर बनाए रखें उसमें भी सहयोग करें।