Weather Update: नए वर्ष में धमाके से होगी बर्फबारी, MP में अगले 4 दिनों में बारिश की प्रबल संभावना, दक्षिण में चक्रवात अभी भी दिशा से भ्रमित

232

Weather Update: नए वर्ष में धमाके से होगी बर्फबारी, MP में अगले 4 दिनों में बारिश की प्रबल संभावना, दक्षिण में चक्रवात अभी भी दिशा से भ्रमित

 

दिनेश सोलंकी की खास रिपोर्ट 

उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ से एक सप्ताह बाद भारी बर्फबारी शुरू हो जाएगी। बादलों का डेरा इस समय उत्तर भारत के अनेक राज्यों में फैला हुआ है, जहां पर हल्की बारिश की संभावना है। इनमें कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तराखंड में घने बादल छाए हुए हैं। कश्मीर, हिमाचल और लद्दाख में आज बारिश/बर्फबारी होगी। कश्मीर में दिन का पारा अगले 24 घंटे में गिरने की संभावना है, जबकि रात का पारा – 6/- 7 तक रहेगा।

पश्चिमी विक्षोभ का असली असर इस सप्ताह के अंतिम दिनों से शुरू हो जाएगा। नए वर्ष में लद्दाख, कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अच्छी बर्फबारी के संकेत मिल रहे हैं।

पश्चिमी हवाओं संग बादलों का डेरा मध्य प्रदेश को भी प्रभावित कर रहा है यहां अगले तीन से चार दिनों में बारिश की प्रबल संभावना है। आज भी प्रदेश के मध्य क्षेत्र में कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है। प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र को छोड़कर शेष हिस्से में बादल छाए रहेंगे। ठंड का असर बना रहेगा। रात के पारे में उछाल होगा। प्रदेश के उत्तरी भाग में ठंड का असर अभी और रहेगा।

दक्षिण भारत में के पूर्वी हिस्से में बादलों का जमावड़ा खास है। यहां पर पिछले 5 दिनों से चल रहा चक्रवात अभी भी पूर्ण आकार में और अपनी नियत दिशा में नहीं है। बंगाल की खाड़ी में यह चक्रवात 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पर आ गया है और फिलिपींस से आ रहे दूसरे चक्रवात के बादलों का मिलन अगले 24 घंटे में इस चक्रवात से हो सकता है जिससे इसके और बढ़ा होने की संभावना भी बढ़ रही है।