Indore News: अपराधिक प्रवृत्ति के 2 व्यक्ति 6 माह के लिए जिलाबदर, कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा आदेश जारी
इंदौर: जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से अपराधिक प्रवृत्ति के दो व्यक्तियों को जिलाबदर किया है।
इस संबंध में जारी आदेश के अनुसार जिन्हें जिलाबदर किया गया है उनमें देपालपुर थाना क्षेत्र के आकाश उर्फ बाला पिता विक्रमसिंह तथा रियाजउद्दीन उर्फ राजा पिता अमीनुद्दीन शामिल है।
इन दोनों को इंदौर एवं उससे लगे हुए अन्य सीमावर्ती जिले उज्जैन, देवास, धार, खरगोन एवं खंडवा जिलों की राजस्व सीमाओं से निष्कासित किया गया है। उक्त दोनों आगामी 6 माह के लिए जिलाबदर रहेंगे।