बाईक पर स्टंट और इश्क़बाज़ी करते नजर आया प्रेमी जोड़ा,NH 39 पर गलबहियां करते वीडियो हुआ वायरल..

316

बाईक पर स्टंट और इश्क़बाज़ी करते नजर आया प्रेमी जोड़ा,NH 39 पर गलबहियां करते वीडियो हुआ वायरल..

 

छतरपुर: छतरपुर में NH39 पर रात के अंधेरे में बीच सड़क पर बाईक सवार कपल/प्रेमी जोड़े का स्टंट करने का मामला सामने आया है। जहाँ यह प्रेमी जोड़ा खुलेआम गलबहियां करते हुए बाईक पर बैठकर स्टंट करता नजर आ रहा है।

प्रेमी कपल स्टंट करते हुए इश्क़ फरमाते नजर आ रहे हैं तो वहीं साथ ही यातायात नियमों की सरेआम धज्जियां भी उड़ा रहे हैं। इन इश्कबाजों का स्टंट कराता वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।