बाईक पर स्टंट और इश्क़बाज़ी करते नजर आया प्रेमी जोड़ा,NH 39 पर गलबहियां करते वीडियो हुआ वायरल..
छतरपुर: छतरपुर में NH39 पर रात के अंधेरे में बीच सड़क पर बाईक सवार कपल/प्रेमी जोड़े का स्टंट करने का मामला सामने आया है। जहाँ यह प्रेमी जोड़ा खुलेआम गलबहियां करते हुए बाईक पर बैठकर स्टंट करता नजर आ रहा है।
प्रेमी कपल स्टंट करते हुए इश्क़ फरमाते नजर आ रहे हैं तो वहीं साथ ही यातायात नियमों की सरेआम धज्जियां भी उड़ा रहे हैं। इन इश्कबाजों का स्टंट कराता वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।