BJP: मंडल अध्यक्ष के चुनावों में 100 से अधिक शिकायतें सामने आई,अब विधायकों को मिलेगी तवज्जो, जिला अध्यक्ष चुनाव में सांसदों को दिया जाएगा महत्व

 आगे बढ़ाया जा सकता है जिला अध्यक्ष चुनाव

218
Bjp Membership Campaign

BJP: मंडल अध्यक्ष के चुनावों में 100 से अधिक शिकायतें सामने आई,अब विधायकों को मिलेगी तवज्जो, जिला अध्यक्ष चुनाव में सांसदों को दिया जाएगा महत्व

भोपाल:भाजपा संगठन चुनाव में मंडल अध्यक्षों को लेकर सामने आए विवादों के बाद अब पार्टी जिला अध्यक्ष के चुनाव में इस तरह के विवाद न हो, इसे लेकर रणनीति बना रही है।

जिला अध्यक्ष के चुनाव को लेकर अहम बैठक प्रदेश भाजपा दफ्तर में होना है। इस बैठक में सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, चुनाव की आॅर्ब्जबर सरोज पांडे मुख्य रूप से शामिल रहेंगी।

दरअसल मंडल अध्यक्ष के चुनावों में सौ से अधिक शिकायतें सामने आई है, जिसमें रायशुमारी के बाद विधायकों के कहने पर अध्यक्ष बनाए जाने के साथ ही उम्र और अन्य गाईड लाइन का पालन नहीं होने के आरोप भी लगे हैं।

मंडल अध्यक्ष के चुनाव में कई जिलों में सामने आए विवाद के बाद अब जिला अध्यक्ष के चुनाव में पार्टी इन विवादों से बचना चाहती है। इसके लिए अब सांसदों को ही महत्व दिए जाएगा। जिला अध्यक्ष के चुनाव में सांसदों की राय को अहम माना जा रहा है। जबकि मंडल अध्यक्ष के चुनाव में विधायकों की एक तरफा चली और सांसदों की राय को दरकिनार किया गया।

पार्टी ने जो जिला अध्यक्ष के चुनाव के लिए गाईड लाइन तय की है, उस गाईड लाइन के अनुसार ही चुनाव होगा। इसके साथ ही जिलों में चुनाव के दौरान जिनका नाम रायशुमारी में सामने आएगा, उस नेता से जिले के आॅर्ब्जबर उम्र और अपराधिक प्रकरण दर्ज नहीं होने का लिखित में ले सकते हैं। उम्र को लेकर कोई ठोस प्रमाण भी जिला अध्यक्ष के लिए नाम सामने आने वाले नेताओं से लिया जाएगा।

इधर यह भी माना जा रहा है कि बैठक में जिला अध्यक्षों के चुनाव का समय आगे बढ़ाने पर भी बात हो सकती है,दरअसल अभी कुछ जिलों में मंडल अध्यक्षों के चयन को लेकर शिकायतें सामने आई हैं। इन शिकायतों के निराकरण के बाद जिला अध्यक्ष का चुनाव करवाने पर बैठक में राय बन सकती है। ऐसे में जिला अध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया पूरी करने का समय कुछ आगे बढ़ाया जा सकता है।