Chhatarpur News: फट्टी बांधकर जानवरों को ठंड से बचाने का पुलिस कर रही प्रयास

716

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

Chhatarpur MP:छतरपुर में ठंड का कहर इतना है कि लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है। एक ओर जहां ऐसे में बाहर निकलना और तो बिना आग के रहना मुश्किल और नामुकिन है तो वहीं मूक जानवरों के तो हाल बे-हाल हैं।

जानवरों के बेजा हालात देखते हुए छतरपुर पुलिस इनकी मदद के लिये मैदान में उतर आई है और जानवरों को ठंड से बचाव हेतु मुहिम शुरू कर दी है।

WhatsApp Image 2022 01 17 at 3.16.01 AM

छतरपुर एसपी सचिन शर्मा के निर्देश पर छतरपुर जिले के अनेक थाना क्षेत्रों में आवारा पशुओं को फट्टी बांधकर ठंड से बचाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कार्यक्रम में कोतवाली टीआई अनूप यादव ने अपनी टीम के साथ शहर के विभिन्न जगहों पर जाकर आवारा घूम रहे पशुओं को फट्टी बांधी उनको को ठंड से बचाने का प्रयास किया है।

बता दें कि विगत दिनों में लगातार मौसम का पारा गिरता जा रहा है ऐसे में मूक-बधिर पशु ठंड से परेशान घूम रहे हैं उनको राहत देने के लिए पुलिस का यह सराहनीय प्रयास है।