धार न्यूज: जांच, फिजियो व्यायाम, सलाह के वृद्धजनों को मिली जीवन रक्षक दवाइयां

79

धार न्यूज: जांच, फिजियो व्यायाम, सलाह के वृद्धजनों को मिली जीवन रक्षक दवाइयां

IMG 20241224 WA0028

धार /- ठंड का असर वृद्धजन पर अधिक हो सकता है। अधिक ठंड में पर्याप्त कपड़े पहने, शरीर को गर्म बनाए रखे। कम तेलयुक्त संतुलित भोजन ले। आंखों का विशेष ध्यान रखे, सफाई करते रहे। ये विचार प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ गरिमा वैष्णव ने स्थानीय श्रद्धालय वृद्धाश्रम में जिला चिकित्सालय के जीवन रक्षक औषधी वितरण अभियान के अंतर्गत जांच शिविर में व्यक्त किए। जांच उपरांत चार वृद्धजन का चयन मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए किया गया। इस अवसर पर फिजियोथेरेपिस्ट डॉ कीर्ति बघेल ने आसान व उपयोगी फिजियो व्यायाम करवाए। आवश्यक दवाइयां प्रदान की गई। भोज शोध संस्थान के निदेशक डॉ दीपेंद्र शर्मा ने बताया कि ऐसे शिविर वृद्धजन के लिए उपयोगी है। जांच कार्य में सहयोग श्रीमती जी कोर, सुपर 60 प्लस के दुर्गेश नागर, डॉ सुनीता गुप्ता, सुनील कुशवाह, रमा बैरागी सत्यनारायण वैष्णव,रानी पवांर, विद्या गुंजाल का रहा। यह जानकारी मीडिया प्रभारी राकी मक्कड़ ने दी।