Lokayukt Trap : दमोह जिले में जनपद पंचायत CEO को लोकायुक्त ने ₹20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा!

5 लाख के बिल भुगतान के लिए 15% से 20% रिश्वत मांगी गई, सीईओ के खिलाफ मामला दर्ज!

349

Lokayukt Trap : दमोह जिले में जनपद पंचायत CEO को लोकायुक्त ने ₹20 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा!

Damoh : जिले के पटेरा ब्लॉक के जनपद सीईओ भूरसिंह रावत को मंगलवार को सागर लोकायुक्त टीम ने ₹20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई ब्लॉक के कुटरी ग्राम पंचायत के सरपंच की शिकायत पर की गई। सरपंच रामकुमार मिश्रा ने बताया कि वह पिछले दो साल से परेशान थे। क्योंकि, बाउंडरी वॉल निर्माण का मूल्यांकन नहीं हो पा रहा था, इस कारण ₹5 लाख का भुगतान अटका हुआ था। जनपद सीईओ के की ओर से 15% से 20% कमीशन की राशि मांगी जा रही थी। इसलिए उन्होंने लोकायुक्त में शिकायत करने का निर्णय लिया।

सागर लोकायुक्त की डीएसपी मंजू सिंह ने बताया कि सरपंच रामकुमार मिश्रा ने 18 दिसंबर को सागर लोकायुक्त कार्यालय में आकर शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया था कि जनपद सीईओ बाउंड्री वॉल निर्माण का भुगतान नहीं किया जा रहा था और इसके बदले रिश्वत मांगी जा रही थी।

शिकायत में यह भी बताया गया था कि जनपद सीईओ किसी भी पंचायत के निर्माण कार्य के बिल भुगतान के एवज में 10% की राशि कमीशन के रूप में लेते हैं, जिससे सभी लोग परेशान हैं। जब लोकायुक्त टीम ने इस बात का सत्यापन किया तो यह मामला सही पाया गया और इसके बाद टीम आज पटेरा पहुंची।

सरपंच से ₹20 हजार में सौदा तय होने पर मंगलवार सुबह सरपंच ने जैसे ही सीईओ को पैसे दिए, टीम ने उन्हें रंगे हाथ दबोच लिया। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार हुए जनपद सीईओ रावत पटेरा के अलावा हटा जनपद सीईओ के भी प्रभार में हैं।