नोटों की जगह अफसरों और नेताओं को सोना और चांदी देता था सौरभ शर्मा!

कई व्यवसाईयों को ब्याज पर भी करोड़ों रुपए दिए

200

नोटों की जगह अफसरों और नेताओं को सोना और चांदी देता था सौरभ शर्मा!

भोपाल:परिवहन में आरक्षक रहा सौरभ शर्मा नकद देने की जगह पर सोना और चांदी अफसरों और नेताओं को देता था। इसके चलते ही उसने इतना सोना और चांदी अपने यहां पर जमा कर रखा था। हालांकि जो अफसर या नेता नकदी चाहते थे, उन्हें यह सीधे पैसा भी देता था। यह काम के बदले में सोना और चांदी भी लेता था। इधर इसने भोपाल सहित ग्वालियर-चंबल में बयाज पर पैसे देने का भी बड़ा कारोबार खड़ा कर दिया था।

सूत्रों की मानी जाए तो आयकर विभाग और लोकायुक्त पुलिस की पूछताछ में चंदन सिंह गौर ने यह खुलासा किया है कि सौरभ शर्मा ने परिवहन आरक्षक की नौकरी छोड़ने के बाद सोना और चांदी में ज्यादा इंवेस्ट किया। वह अफसरों और नेताओं को गिफ्ट में सामान या फिर सोना-चांदी ही देता था। नकदी देने से वह बचने का प्रयास कर रहा था, लेकिन यदि कोई नकदी मांगता था तो उसे वह नकदी देता था। वहीं लोकायुक्त पुलिस को सौरभ के घर से कुछ ऐसे भी दस्तावेज मिले हैं, जो यह बताते हैं कि वह ब्याज पर भी पैसा देता था। उसने भोपाल के कुछ रसूखदारों और ग्वालियर तरफ के भी कुछ बड़े करोबारियों को ब्याज पर पैसा दिया है। इसके पास जो प्रापर्टी के दस्तावेज मिले हैं, उनमें से कुछ ब्याज पर दिए गए पैसों के बदले में इसने अपने पास गिरवी के तौर पर रखे हैं। जबकि प्रापर्टी के कुछ दस्तावेज बेनामी सम्पत्ति के भी हैं।

इधर लोकायुक्त पुलिस ने डीएसपी वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में जो टीम बनाई है, वह अभी दस्तावेजों की जांच कर रही है। इसके आधार पर वह कुछ और लोगों तक पहुंच सकती है। भोपाल और ग्वालियर के कई बड़े लोगों तक लोकायुक्त पुलिस की जांच का दायरा पहुंच सकता है।