सरकारी विद्यालयों में बच्चे कम रोशनी में कर रहे पढ़ाई, अब हर कक्षा में होंगे 4 एलईडी टयूबलाईट

73

सरकारी विद्यालयों में बच्चे कम रोशनी में कर रहे पढ़ाई, अब हर कक्षा में होंगे 4 एलईडी टयूबलाईट

भोपाल:मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में बच्चे काफी कम रोशनी में पढ़ाई कर रहे है। ठंड के दिनों में खिड़की, दरवाजे बंद कर देने पर अंधेरा और बढ़ जाता है। इसको ध्यान में रखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी विद्यालयों की प्रत्येक कक्षा में चार एलईडी, टयूबलाईट लगाने के निर्देश सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को दिए है।

स्कूल शिक्षा विभाग की जानकारी में यह बात आई थी कि राज्य के सरकारी स्कूलों में कक्षाओं में पर्याप्त विद्युत रोशनी की व्यवस्था नहीं होती है। ठंड के मौसम में खिड़की और दरवाजे बंद कर दिए जाने के कारण पर्याप्त प्रकाश की जरुरत और भी बढ़ जाती है। पर्याप्त प्रकाश के अभाव में विद्यार्थियों के पठन, पाठन और सीखने के कौशल एवं क्षमता पर विपरीत प्रभाव पड़ता है।

। इन परिस्थितियों को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने निर्देश दिए है कि कक्षाओं में पर्याप्त रोशनी के लिए कम से कम चार एलईडी , ट्यूब लाईज की व्यवस्था रखें। यदि इस मद में पर्याप्त राशि न हो तो अपने विकासखंड अधिकारी, विकासखंड स्रोत समन्वयक से संबंधित एसएमसी, एसएमडीसी को मरम्मत मद में योजना विभागीय परिसंपत्तियों के संधारण से 7 हजार 125 हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी स्ककूलों को प्रति विद्यालय को बीस हजार के मान से सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को राशि उपलब्ध कराई गई है। इस राशि का उपयोग प्रकाश के लिए ट्यूब लाईट, एलईडी की आवश्यकता पर खर्च की जाना है। टयूबलाईट, एलईडी के अलावा बिजली के स्विच बोर्ड और आंतरिक विद्युतीकरण, तार में भी यह राशि खर्च की जाएगी। समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने को कहा गया है। जहां पहले से यह व्यवस्था है उन्हें अलग से यह काम करने की जरुरत नहीं है। जिन विद्यालयों में विद्युतीकरण नहीं है वहां प्राथमिकता के आधार पर एमपीईबी से प्राक्कलन प्राप्त कर स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजें।