Indore ISBT Ready : इंदौर का आईएसबीटी बनकर तैयार, अगले माह 186 बसों के संचालन से शुरू होगा!

आईएसबीटी से गुजरात, राजस्थान और दिल्ली क्षेत्र में जाने वाली बसें चलेंगी!

480

Indore ISBT Ready : इंदौर का आईएसबीटी बनकर तैयार, अगले माह 186 बसों के संचालन से शुरू होगा!

Indore : कुमेड़ी स्थित नया आईएसबीटी बनकर लगभग तैयार हो गया। अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त इस अंतरप्रांतीय बस स्टैंड से गुजरात, राजस्थान और दिल्ली की तरफ जाने वाली लगभग 186 बसें संचालित होगी। बस स्टैंड के संचालन के संबंध में चर्चा के लिए मंगलवार को कलेक्टर आशीष सिंह की अध्यक्षता में बस संचालकों की बैठक हुई। इस बैठक में इन बसों के संचालन के संबंध में सहमति बनी।

बैठक में स्मार्ट सिटी के सीईओ दिव्यांक सिंह, इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी अहिरवार, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रदीप शर्मा सहित अन्य अधिकारी और बस संचालक मौजूद थे। बैठक में बताया गया कि कुमेड़ी स्थित आईएसबीटी बनकर लगभग तैयार हो गया है। इस बस स्टैंड का संचालन जनवरी माह से शुरू किया जाएगा।

IMG 20241225 WA0023

कलेक्टर ने कहा कि इस बस स्टैंड से गुजरात, राजस्थान और दिल्ली क्षेत्र में जाने वाली बसों के संचालन का प्लान तैयार किया गया है। यह बस स्टैंड अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है। यहां यात्रियों और बसों के लिए अनेक सुविधाएं मौजूद है। यात्रियों और बस संचालकों की सुविधा के साथ शहर के यातायात सुधार को देखते हुए इस बस स्टैंड से बसों का संचालन किया जाना हितकारी है।

उन्होंने बताया कि उक्त क्षेत्रों में जाने वाले बसें अभी इधर-उधर से संचालित हो रही है। अनेक बसें शहर के व्यस्ततम मार्गों से होकर गुजरती है, इससे यातायात बाधित होता है। बैठक में बस संचालकों को बस संचालन के प्लान के बारे में बताया गया। बैठक में आईएसबीटी से बस संचालन के संबंध में सहमति बनी।

प्लान के बारे में बस संचालकों ने अपने-अपने सुझाव भी दिए। सुझाव के आधार पर बताया गया कि आईएसबीटी के समीप वाहन संचालकों को बस पार्क करने के लिए इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा जगह उपलब्ध कराई जाएगी। आईएसबीटी तक यात्रियों की सुविधा के लिए सिटी बस, ऑटो, ई-रिक्शा आदि लोक परिवहन के साधनों की कनेक्टिविटी भी होगी।

 

यहां ये सुविधाएं भी उपलब्ध

इस आईएसबीटी के बारे में बताया गया कि इंदौर के आईएसबीटी परिसर में लगभग 600 दो पहिया वाहन, 160 कार टैक्सी, 150 ऑटो रिक्शा और लगभग 50 प्राइवेट कारों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा लगभग 315 चार पहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था बेसमेंट में भी है। पार्किंग स्थल पर 2 सुलभ शौचालय का निर्माण भी किया गया। टर्मिनल बिल्डिंग में 500 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है और एयरपोर्ट की तरह वीआईपी लाउंज का भी निर्माण किया गया है।

टर्मिनल ब्लॉक में टिकट काउंटर, पूछताछ कार्यालय, पुलिस चौकी, मेडिकल रूम और क्लॉक रूम की भी व्यवस्था की गई है। पूरी टर्मिनल बिल्डिंग में एयरपोर्ट की तरह एयर कूलिंग सिस्टम रहेगा। यात्रियों की सुविधा के लिए 16 रेस्टोरेन्ट, 37 दुकानें, 33 कार्यालय भवन और 2 एटीएम का भी निर्माण किया गया है।

आईएसबीटी को मेट्रो स्टेशन से भी सीधे जोड़ा गया है, जिसके माध्यम से मेट्रो के यात्री सीधे बस स्टैण्ड परिसर में और बस के यात्री सीधे मेट्रो स्टेशन पहुंच सकेंगे। आवागमन की सुविधा के लिए आईएसबीटी के सामने 75 मीटर चौड़ा एमआर-10 और 3 ओर 30 मीटर चौड़े रोड बनाए हैं।