Two Held for Smuggling MD Drugs : 40 लाख रुपए की एमडी की तस्करी करते हुए 2 तस्कर कार सहित चढ़े पुलिस के हत्थे!

520

Two Held for Smuggling MD Drugs : 40 लाख रुपए की एमडी की तस्करी करते हुए 2 तस्कर कार सहित चढ़े पुलिस के हत्थे!

Ratlam : जिले के रिंगनोद पुलिस ने मुखबिर से मिली सुचना के आधार पर मंगलवार को महू-नीमच फोरलेन, बरखेड़ी फंटा ढोढर पर एक स्विफ्ट डिजायर कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर MP 13 Z J 6357 को रोककर कार में अवैध मादक पदार्थ 100 ग्राम MD ड्रग जिसकी लोकल कीमत 10 लाख रूपए हैं और अंतरराष्ट्रीय कीमत 40 लाख रुपए से अधिक हैं।

 

तस्करी करते हुए 2 तस्कर समीर (34) उर्फ राजा हनीफ खान पठान निवासी अशोक नगर व दाऊद (27) पिता नासीर कलाईगर निवासी अशोक नगर को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने थाना रिंगनोद पर अपराध क्रमांक 493/2024 धारा- 8/22 NDPS एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। पुलिस पकड़ाए आरोपी से पकड़ी गई एमडी कहां से लाएं और किसे देने जा रहें थे पुछताछ कर रहीं हैं।

IMG 20241225 WA0134

तस्करों को पकड़ने में थाना प्रभारी रघुनाथ मेहड़ा, उपनिरीक्षक अनुराग यादव, उपनिरीक्षक सत्येन्द्र रघुवंशी, उपनिरीक्षक राजा तिवारी (प्रभारी सायबर सेल), सउनि राधेश्याम मीणा, मनमोहन शर्मा लक्ष्मीनारायण, हिम्मत सिंह, राहुल उपाध्याय, तेजसिंह, विपुल भावसार, राहुल पाटीदार, शोभाराम शर्मा, जितेन्द्र व्यास, राकेश लोहार, हीरालाल आर्य तथा सैनिक छत्रपाल की भुमिका रहीं।

देखिए वीडियो क्या कह रहें हैं एसपी अमित कुमार!